भिवानी: जिले के एक दर्जन प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने उपायुक्त को पत्र देकर प्रतिदिन अपनी फ्री परामर्श सेवाएं ऑनलाइन आम-जन को देने का फैसला किया है. उपायुक्त को सौंपे पत्र में एक दर्जन चिकित्सकों में शामिल दो सेवानिवृत चिकित्सा अधिकारियों सहित उदयीमान चिकित्सकों ने यह इच्छा व्यक्त की है.
पत्र के जरिए डॉक्टर रणबीर सिंह पंघाल एमएस, डॉक्टर एनके चौधरी एमडी, डॉक्टर रामचंद्र एमएस, डॉक्टर संतोष पंघाल, डॉक्टर आशीष मित्तल एमडी, फिजीशियन कसल्टेंट जेबी गुप्ता, डॉक्टर केएम गोयल एमडी, डॉक्टर नीतू गोयल, डॉक्टर सतबीर यादव एमडी, डॉक्टर संजीव कुमार एमएस, डॉक्टर अर्णव चौधरी तथा डॉक्टर आयुषी चौधरी आदि ने पत्र लिखा है.
डॉकटर्स ने कहा है कि प्रशासन उनकी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के समय आम-जन को दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए इधर उधर भटक पड़ रहा है. ऐसे में समाज के प्रति उनका कर्तव्य बनता है कि वे शहरवासियों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकों ने प्रशासन को अपनी दूरभाष नम्बर दिए हैं. समय के स्लोट भी बता दिये हैं ताकि समय के अनुसार प्रशासन उनकी सेवा का इस्तेमाल कर सके.
ये भी पढ़ें- भिवानी में अनूठी तरह से मनाया विश्व परिवार दिवस: मामा की स्मृति में लगाए 100 पौधे
नगर के एक दर्जन चिकित्सक जिन्होंने निशुल्क ऑनलाइन सुविधाएं देने का फैसला किया है. उनमें शैल्य चिकित्सक, फिजीशियन, पैथोलिजिस्ट व आंखों के डा. शामिल हैं. चिकित्सकों के इस फैसले से शहरवासियों को सुविधा मिलना स्वभाविक है क्योंकि वर्तमान में कोविड के दबाव के चलते जहां भिवानी के नागरिक अस्पताल में ओपीडी बंद है और अधिकांश निजी अस्पतालों में कोविड के मरीजों का ईलाज चल रहा है. भिवानी महापंचायत के संरक्षक समाजसेवी बृजलाल सर्राफ व संयोजक सम्पूर्ण सिंह ने चिकित्सकों की मुफ्त ऑनलाईन सेवाओं के फैसले का स्वागत किया है,