भिवानी: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत भिवानी खुले में शौच मुक्त करने के अभियान में देश के प्रथम पायदान के 20 जिलों में शामिल हुआ है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने जिला प्रशासन के पास सम्मान-पुरस्कार भेजा है.
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत देशभर के गांवों में स्वच्छता के लिए प्रयास किए गए. जिला भिवानी में भी दो अक्टूबर 2014 से ही खुले में शौच मुक्त के अभियान पर कार्य शुरु किया गया था.
परिणाम स्वरूप जिला भिवानी को देश के 718 जिलों में अव्वल 20 जिलों में स्थान मिला है. ये दो अक्टूबर 2014 से लेकर दो अक्टूबर 2020 तक निरंतर किए गए प्रयासों का परिणाम है.
ये भी पढ़ें:पंचकूला: स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2021 में नंबर 1 स्थान हासिल करने को लेकर निगम तैयार
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 उपायुक्त के पास भेजा है. जिसे उपायुक्त ने प्राप्त किया है. डीसी ने कहा कि देश के प्रथम पायदान के 20 जिलों में शामिल होना अपने आप में गर्व की बात है, लेकिन हमें स्वच्छता को बरकरार रखना है. ये सम्मान उन सभी नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं का है. जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य किया है.
ये भी पढ़ें:स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत रेवाड़ी जिला सम्मानित