ETV Bharat / state

भिवानी: खेतों से पानी निकासी के प्रबंधों का उपायुक्त ने लिया जायजा - भिवानी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य

भिवानी उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न ड्रेनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जिला उपायुक्त को बताया कि जुई फीडर और निंगाना फीडर की पड़ने वाली ड्रेन पर पाईप लाईन की जगह ओपन चैनल बनाया जाएगा. जिससे पानी की निकासी में कोई रूकावट नहीं होगी.

bhiwani deputy commissioner jasbir singh arya inspected the drains
भिवानी: खेतों से पानी निकासी के प्रबंधों का उपायुक्त ने लिया जायजा
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:40 PM IST

भिवानी: मंगलवार को उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न ड्रेनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले भिवानी बाईपास पर बने घघर ड्रेन का निरीक्षण किया, जहां पर नहर के नीचे से पाईप लाईन की बजाय ओपन चैनल बनाया जाएगा. इसके बाद उपायुक्त ने गांव तिगड़ाना के पास मिताथल-घुसकानी लिंक ड्रेन का निरीक्षण किया, यहां पर ड्रेन को पक्का किया जाना है.

निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जिला उपायुक्त को बताया कि जुई फीडर और निंगाना फीडर की पड़ने वाली ड्रेन पर पाईप लाईन की जगह ओपन चैनल बनाया जाएगा, जिस पर करीब 595.83 लाख रुपए खर्च होंगे. इसके बाद यहां से पानी की निकासी में कोई रूकावट नहीं होगी और पानी के निकलने के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी.

इसी प्रकार से बलियाली के पास ही घघर ड्रेन को सडक़ के साथ-साथ हुए कटाव के चलते 1100 मी. पक्का किया जाएगा, जिस पर करीब 493 लाख रुपए खर्च होंगे. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव तिगड़ाना के पास मिताथल-घुसकानी लिंक ड्रेन को 9,400 फीट पक्का किया जाएगा, जिस पर 340.60 लाख रुपए की लागत आएगी. उन्होंने बताया कि धनाना के पास समैण-धनाना लिंक ड्रेन को करीब 3,000 फीट पक्का किया जाएगा, जिस पर करीब 102.50 लाख रुपए की लागत आएगी.

उन्होंने बताया कि घुसकानी में ब्राहणवाला पोंड से मिताथल-घुसकानी ड्रेन तक पाइप लाईन डाली जाएगी, जिससे खेतों में जमा होने वाले पानी की निकासी होगी, इस पर करीब 6.90 लाख रुपए की लागत आएगी. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जिला उपायुक्त को बताया कि गांव मिताथल, धनाना, घुसकानी, मुंढाल खुर्द और सिवाड़ा के खेतों में जमा होने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेन के साथ पाईप लाईन डालने के साथ-साथ बोरिंग के 78 ट्यूबवैल लगाए जाएंगे, जिनसे बारिश का पानी ड्रेन में डलेगा.

इसके बाद यहां पर खेतों में जलभराव की समस्या नहीं होगी. अधिकारियों ने बताया कि इस काम पर 363.80 लाख रुपए खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि ड्रेन को पक्का करने का काम जून 2021 तक पूरे हो जाएंगे और बाकी बचा काम अगले दो साल में पूरे होंगे. इन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए विभाग की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़िए: त्योहारी सीजन पर सिरसा पुलिस अलर्ट, शहर की मुख्य सड़कें हुई वन वे

भिवानी: मंगलवार को उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न ड्रेनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले भिवानी बाईपास पर बने घघर ड्रेन का निरीक्षण किया, जहां पर नहर के नीचे से पाईप लाईन की बजाय ओपन चैनल बनाया जाएगा. इसके बाद उपायुक्त ने गांव तिगड़ाना के पास मिताथल-घुसकानी लिंक ड्रेन का निरीक्षण किया, यहां पर ड्रेन को पक्का किया जाना है.

निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जिला उपायुक्त को बताया कि जुई फीडर और निंगाना फीडर की पड़ने वाली ड्रेन पर पाईप लाईन की जगह ओपन चैनल बनाया जाएगा, जिस पर करीब 595.83 लाख रुपए खर्च होंगे. इसके बाद यहां से पानी की निकासी में कोई रूकावट नहीं होगी और पानी के निकलने के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी.

इसी प्रकार से बलियाली के पास ही घघर ड्रेन को सडक़ के साथ-साथ हुए कटाव के चलते 1100 मी. पक्का किया जाएगा, जिस पर करीब 493 लाख रुपए खर्च होंगे. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव तिगड़ाना के पास मिताथल-घुसकानी लिंक ड्रेन को 9,400 फीट पक्का किया जाएगा, जिस पर 340.60 लाख रुपए की लागत आएगी. उन्होंने बताया कि धनाना के पास समैण-धनाना लिंक ड्रेन को करीब 3,000 फीट पक्का किया जाएगा, जिस पर करीब 102.50 लाख रुपए की लागत आएगी.

उन्होंने बताया कि घुसकानी में ब्राहणवाला पोंड से मिताथल-घुसकानी ड्रेन तक पाइप लाईन डाली जाएगी, जिससे खेतों में जमा होने वाले पानी की निकासी होगी, इस पर करीब 6.90 लाख रुपए की लागत आएगी. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जिला उपायुक्त को बताया कि गांव मिताथल, धनाना, घुसकानी, मुंढाल खुर्द और सिवाड़ा के खेतों में जमा होने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेन के साथ पाईप लाईन डालने के साथ-साथ बोरिंग के 78 ट्यूबवैल लगाए जाएंगे, जिनसे बारिश का पानी ड्रेन में डलेगा.

इसके बाद यहां पर खेतों में जलभराव की समस्या नहीं होगी. अधिकारियों ने बताया कि इस काम पर 363.80 लाख रुपए खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि ड्रेन को पक्का करने का काम जून 2021 तक पूरे हो जाएंगे और बाकी बचा काम अगले दो साल में पूरे होंगे. इन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए विभाग की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़िए: त्योहारी सीजन पर सिरसा पुलिस अलर्ट, शहर की मुख्य सड़कें हुई वन वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.