भिवानी: हरियाणा राज्य के बनने के बाद पहली कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेला नहीं लगेगा. कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर गृह मंत्रालय ने ये आदेश जारी किए हैं. आदेशानुसार सरकार द्वारा इस बार कुरुक्षेत्र में 21 जून को सूर्यग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा.
बता दें कि भीड़ के मद्देनजर कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन ने 19 से 21 जून तक वहां पर धारा 144 लागू कर दी है. इसी बीच भिवानी जिला प्रशासन ने नागरिकों से 21 जून को कुरुक्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है. जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर इस बार सूर्य ग्रहण के अवसर पर 21 जून को बड़े मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है.
जिला प्रशासन की तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि ब्रह्मसरोवर पर किसी के जाने की इजाजत नहीं है. वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा वहां पर धारा 144 लागू की गई है, ताकि भीड़ इकठ्ठी न हो. नागरिकों से अपील की है कि वे कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर पर स्नान और पूजा अर्चना के लिए न जाएं.
गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र में इस मेले को लेकर लोगों की बड़ी भीड़ होती है. प्रशासन हर साल कुरुक्षेत्र में मेले के लिए प्रचार सामग्री का इंतजाम करता है. इसके अलावा यात्रियों के आवागमन के लिए बसों का प्रबंध भी किया जाता है. मेले के लिए स्पेशल ट्रेन की भी व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के कहर को देखते हुए पहली बार मेले के आयोजन को टाल दिया गया है.
ये भी पढें-कुरुक्षेत्र: विश्व हिंदू परिषद ने अग्रसेन चौक पर किया चीन का विरोध
21 जून को दुनिया 2020 का पहला सूर्य ग्रहण देखने जा रही है. सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा पूरी तरह सूरज को ढक लेता है. आंशिक और कुंडलाकार ग्रहण में सूर्य का केवल एक हिस्सा ही नजर आता है. कुरुक्षेत्र के इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस की वजह से इस मेले का आयोजन नहीं होगा.