भिवानी: सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शुक्रवार को भिवानी जिले में कोरोना के आठ मरीज ठीक हुए. वहीं 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसी के साथ जिले में कोरोना के 162 एक्टिव केस हो गए हैं. उन्होंने बताया 6 नए मामलों में से एक तोशाम से, एक चोखानी स्टेट मेहम रोड, दो सेक्टर-13 से, एक ढिगावा से और एक रुद्रा कॉलोनी से है.
भिवानी में 162 एक्टिव केस
सीएमओ ने बताया कि अब तक भिवानी जिले में कुल 1,071 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 901 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 162 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को जिला से एक हजार सैंपल लिए गए.
हरियाणा में गुरुवार को मिले रिकॉर्ड 996 केस
हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड केसों की बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 996 नए कोरोना केस मिले हैं. गुरुवार को 737 मरीज ठीक भी हुए हैं. गुरुवार को 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई.
ये भी पढ़ें- साक्षी मलिक को अनिल विज का जवाब, 'नौकरी के लिए अप्लाई करो, सरकार करेगी विचार'