ETV Bharat / state

भिवानी में बेहतर हो रहा है रिकवरी रेट, एक दिन में रिकॉर्ड 59 मरीज और हुए ठीक - भिवानी न्यू कोरोना केस

इन दिनों भिवानी कोरोना को तेजी से मात दे रहा है. इस जिले में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. शनिवार को भी भिवानी में 59 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके अलावा कोरोना के 40 नए मामले भी सामने आए हैं.

bhiwani corona virus case update
bhiwani corona virus case update
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:48 PM IST

भिवानी: कोरोना को लेकर भिवानीवासियों के राहत भरी खबर आई है. भिवानी में कोरोना के नए मामले तो आ रहे हैं, लेकिन उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को भी भिवानी में कोरोना के रिकॉर्ड 59 मरीज ठीक हुए हैं. सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसकी पुष्टी डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना के 59 मरीज ठीक हुए, जो कि काफी राहतभरी खबर है. इसके बाद भिवानी के रिकवरी रेट में भी बहुत सुधार हुआ है. लेकिन कोरोना के 40 नए मामले भी सामने आए. जिनमें से एक सांगा गांव से, एक हालुवास गेट से, चार नया बाजार से, दो पतराम गेट से, एक बाग कोठी से, एक विकास नगर से, एक गांव देवसर से और एक केस हाउसिगं बोर्ड से सामने आए हैं.

इसके अलावा एक केस पटेल नगर, एक सेक्टर-13 से, दो कृष्णा कॉलोनी से, चार पुराना हाउसिगं बोर्ड से, दो चिरजींव कालोनी से, दो सर्वोदय ढ़ाणी से, एक दादरी गेट से, एक जमालपुर से, एक बैंक कॉलोनी से, एक न्यू भारत नगर से, एक लेघा बनान से, एक खरक खुर्द से, एक नई अनाज मंडी से, एक सिवानी से, दो निनान से, पांच गांव बापोड़ा से और एक केस शांति नगर से हैं.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में किसानों का प्रदर्शन जारी, हाईवे जाम की दी चेतावनी

नए मामलों के आने के बाद भिवानी में कुल 2,356 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 1,894 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 437 एक्टिव केस है. शनिवार को जिला से 800 सैम्पल लिए गए हैं.

भिवानी: कोरोना को लेकर भिवानीवासियों के राहत भरी खबर आई है. भिवानी में कोरोना के नए मामले तो आ रहे हैं, लेकिन उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को भी भिवानी में कोरोना के रिकॉर्ड 59 मरीज ठीक हुए हैं. सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसकी पुष्टी डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना के 59 मरीज ठीक हुए, जो कि काफी राहतभरी खबर है. इसके बाद भिवानी के रिकवरी रेट में भी बहुत सुधार हुआ है. लेकिन कोरोना के 40 नए मामले भी सामने आए. जिनमें से एक सांगा गांव से, एक हालुवास गेट से, चार नया बाजार से, दो पतराम गेट से, एक बाग कोठी से, एक विकास नगर से, एक गांव देवसर से और एक केस हाउसिगं बोर्ड से सामने आए हैं.

इसके अलावा एक केस पटेल नगर, एक सेक्टर-13 से, दो कृष्णा कॉलोनी से, चार पुराना हाउसिगं बोर्ड से, दो चिरजींव कालोनी से, दो सर्वोदय ढ़ाणी से, एक दादरी गेट से, एक जमालपुर से, एक बैंक कॉलोनी से, एक न्यू भारत नगर से, एक लेघा बनान से, एक खरक खुर्द से, एक नई अनाज मंडी से, एक सिवानी से, दो निनान से, पांच गांव बापोड़ा से और एक केस शांति नगर से हैं.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में किसानों का प्रदर्शन जारी, हाईवे जाम की दी चेतावनी

नए मामलों के आने के बाद भिवानी में कुल 2,356 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 1,894 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 437 एक्टिव केस है. शनिवार को जिला से 800 सैम्पल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.