भिवानी: विद्या नगर क्षेत्र में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 2232 घरों में 10736 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है. विद्या नगर से कुल 60 सैम्पल लिए गए थे, जिसमें से 22 सैम्पल की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
वहीं, भिवानी जिले से गुरुवार को 39 व्यक्तियों के सैंपल लेकर रोहतक भिजवाए गए. 6 सैंपल रेपिड किट द्वारा लिए गए, जो नेगेटिव पाए गए.
जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. लोगों को मास्क पहनने सैनिटाइजेशन के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.
सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि गुरुवार को समाचार लिखे जाने तक कुल 1286 व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि कुल अभी तक 505 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है. बुधवार तक भेजे गए सैंपल में से 146 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं आइसोलेशन वार्ड में 16 व्यक्तियों को रखा गया है.