ETV Bharat / state

कृषि कानूनों का विरोध: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर निकाला मार्च - भिवानी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कृषि कानून

भिवानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए बैलगाड़ी व पैदल मार्च निकाला. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते. तब तक वो इसी तरह किसानों की आवाज बुलंद करते रहेंगे.

bhiwani congress party workers protest against agriculture laws
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर निकाला मार्च
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:42 PM IST

भिवानी: केंद्र द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन चल रहा है और कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. इसी आंदोलन को समर्थन देने के लिए भिवानी में रविवार को नेहरू पार्क से लेकर पुराना बस स्टैंड तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर निकाला मार्च

इस दौरान पद यात्रा व बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान आंदोलन को मजबूत करने का संदेश दिया गया. कांग्रेस के इस पैदल मार्च में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक किसानों के हक में वे इसी तरह आवाज बुलन्द करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: भिवानी में बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेसी नेता परमजीत मड्डू ने केंद्रीय कृषि कानूनों के साथ ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. फिलहाल इन आंदोलनों के आगे सरकार झुक पाती है या नहीं. ये तो वक्त बताएगा. मगर केंद्र व प्रदेश में सियासी संग्राम शुरू हो गया है.

भिवानी: केंद्र द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन चल रहा है और कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. इसी आंदोलन को समर्थन देने के लिए भिवानी में रविवार को नेहरू पार्क से लेकर पुराना बस स्टैंड तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर निकाला मार्च

इस दौरान पद यात्रा व बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान आंदोलन को मजबूत करने का संदेश दिया गया. कांग्रेस के इस पैदल मार्च में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक किसानों के हक में वे इसी तरह आवाज बुलन्द करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: भिवानी में बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेसी नेता परमजीत मड्डू ने केंद्रीय कृषि कानूनों के साथ ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. फिलहाल इन आंदोलनों के आगे सरकार झुक पाती है या नहीं. ये तो वक्त बताएगा. मगर केंद्र व प्रदेश में सियासी संग्राम शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.