भिवानी: मिनी क्यूबा भिवानी की दो बॉक्सर बेटियों ने गोल्ड मेडल (bhiwani boxer won gold medal) जीतकर देश में अपना नाम रोशन किया है. 20 से 26 मई तक कर्नाटक में जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (junior national boxing championship Karnataka) का आयोजन किया गया. जिसमें जोनी नाम की महिला बॉक्सर ने 44 और आरजू नाम की महिला खिलाड़ी ने 42 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता.
गांव लौटने पर दोनों बोटियों का जोरदार स्वागत किया गया. ग्राणीणों ने दोनों बेटियों का गांव पहुंचने पर विजय जुलूस निकाला. भिवानी के विद्यानर स्थित अजीत बॉक्सिंग क्लब की इन विजेता बॉक्सरों का परिजनों और खेल प्रेमियों ने भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया. ये दोनों बेटियां ओलंपिक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह के गांव कालुवास की हैं. क्लब से लेकर गांव तक ढोल नगाड़ों के साथ इन बेटियों का विजय जुलूस निकाला गया.
जोनी और आरजू ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच नवीन को दिया और कहा कि वो अब और कड़ी मेहनत करेंगी. उन्होंने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करना है. आरजू व जोनी के कोच नवीन बल्हारा ने जोनी व आरजू की जीत पर गर्व जताया और कहा कि ये दोनों बेटियां आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सहयोग करे तो ये दोनों बहुत आगे जा सकती हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP