भिवानीः मिनी क्यूबा की मुक्केबाज बेटी नुपुर श्योराण ने एक बार फिर भिवानी शहर का नाम रोशन किया है. नुपुर ने केरला में आयोजित हुई वुमैन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 75 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है. नुपुर की इस उपलब्धि पर उनका भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. नुपुर के पिता व कोच संयज श्योराण ने कहा कि ओलंपिक से पहले नुपुर एशियान चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारी करेगी.
म्हारी छोरी छोरों से कम हैं कै... दंगल मूवी के इस डायलॉग को मिनी क्यूबा की बेटी नुपुर ने एक बार फिर सार्थक करते हुए भिवानी का मान बढ़ाया है. नुपुर ने केरल में आयोजित वुमैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 75 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी प्रतिद्वंदी को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है. नुपुर के गोल्ड मेडल जीतने पर उनका भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.
काफी रोमांचक रहा मुकाबला- नुपुर
गोल्ड मेडलिस्ट नुपुर ने बताया कि केरल में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में पूरे देश से आए मुक्केबाजों में मुकाबला हुआ. उन्होने कहा कि यहां हुआ हर मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा. नुपुर ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में पहुंचने के लिए एशियन चैंपियनशिप की तैयारी कर वहां भी गोल्ड लाने का है.
ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी की बेटी ने नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड, ADGP ने किया सम्मानित
एशियन व कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारियां
वहीं नुपुर के कोच व पिता संजय श्योराण ने कहा कि नुपुर हमारे परिवार की तीसरी पिढ़ी की मुक्केबाज है. उन्होंने अपनी बेटी पर गर्व महसुस करते हुए कहा कि नुपुर का भविष्य उज्जवल है और वो ओलंपिक के लिए एशियन व कॉमनवेल्थ की तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मिनी क्यूबा को अपनी इस बेटी पर गर्व है.
परिवार की तीसरी पीढ़ी की बॉक्सर हैं नुपुर
नुपुर अपने परिवार की तीसरी पिढ़ी की बॉक्सर है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं. नुपुर के पिता संजय श्योराण जो उनके कोच भी हैं, अर्जुन अवार्डी बॉक्सर रहे हैं और दादा कैप्टन हवा सिंह भी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर रहे हैं.
हवासिंह को भिवानी के मिनी क्यूबा का जनक माना जाता है. सबको उम्मीद है कि नुपुर की मेहनत और उनके पिता के गुर एक ना एक दिन नुपुर को ओलंपिक तक पहुंचाएंगे और नुपुर फिर देश की झोली में मेडल डालेगी.