ETV Bharat / state

बारिश-आंधी से टूटकर गिरे पेड़, भिवानी- बहल मार्ग बाधित, मौसम हुआ सुहावना - हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

हरियाणा के भिवानी में बुधवार दोपहर को कई क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी चलने के चलते शेरला गांव के पास कीकर के पेड़ टूटकर सडक़ पर गिर (Trees Fell On Bhiwani Bahal Road) गए. इसके चलते वाहन चालक अपने वाहन चालकों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा

Etv BharatRain In Bhiwani
Etv Bharatबारिश-आंधी से टूटकर गिरे पेड़, भिवानी- बहल मार्ग बाधित, मौसम हुआ सुहावना
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:34 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में बुधवार दोपहर को कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ आंधी आने के चलते शेरला गांव के पास भिवानी बहल ( Bhiwani Bahal Road) रोड पर कीकर के पेड़ टूटकर सडक़ पर गिर गए. इसके चलते वाहन चालक अपने वाहन चालकों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं इस बूंदाबांदी से जिले का मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार अब प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके चलते प्रदेश में 3 जुलाई तक मौसम इसी तरह परिवर्तनशील रहने की संभावना है.

दरअसल बुधवार सुबह से ही तेज गर्मी और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल था. इसके बाद दोपहर ढाई बजे आसमान पर अचानक बादल छाने लगे और पौने 3 बजे तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी शुरू हो गई. इस आंधी के चलते और बूंदाबांदी के पानी से शेरला गांव के पास बहल भिवानी मार्ग कीकरों के भारी भरकम पेड़ बीच सडक़ पर ही गिर गए. रोड पर जाम की सूचना मिलते ही शेरला गांव के किसान अपने ट्रैक्टर और कुल्हाड़ियों के अलावा जे.सी.बी. आदि लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद किसानों ने अपने स्तर पर सड़क पर गिरे इन पेड़ों को डेढ घंटे में हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार(Haryana Agricultural University Hisar) के मौसम वैज्ञानिक डा. मदन सिंह खींचड़ ने बताया कि भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे हरियाणा में मानसून का लगभग पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में 3 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना है. अगले 3 दिन 2 जुलाई तक गरज और चमक के साथ मेघ बरसेंगे. कई जिलों में मंगलवार की रात से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया. जबकि अधिकांश जिलों में बुधवार तक मौसम में परिवर्तन होने की पूरी संभावना बन गई है. पूरे राज्य में अगले 24 घंटे के अंदर मानसून का असर दिखाई देगा.

खींचड़ ने बताया कि प्रदेश में 22 जून के बाद से लगातार पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण मौसम खुश्क व गर्म रहा, जिससे दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई. कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया. इस दौरान वातावरण में आद्रता की मात्रा भी अधिक दर्ज की गई.

मदन सिंह ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से हवाओं से बदलाव पश्चिमी से पूर्वी तक होने से वातावरण में नमी की अधिकता हो गई है। इससे मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है. इस दौरान बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आगे बढऩे की पूरी संभावना है। इसके चलते हरियाणा में बुधवार रात को बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाने की भी पूरी संभावना बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 30 जून से 2 जुलाई के बीच हवाओं व गरज चमक के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है। हरियाणा के कई जिलों में मंगलवार की रात ही मौसम में बदलाव हुआ. रेवाड़ी में 30 मिनट तक तेज बारिश तो आसपास के जिलों में बूंदाबांदी हुई है. वहीं अंबाला और आसपास के क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में मौसम के बदलाव के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में बुधवार दोपहर को कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ आंधी आने के चलते शेरला गांव के पास भिवानी बहल ( Bhiwani Bahal Road) रोड पर कीकर के पेड़ टूटकर सडक़ पर गिर गए. इसके चलते वाहन चालक अपने वाहन चालकों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं इस बूंदाबांदी से जिले का मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार अब प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके चलते प्रदेश में 3 जुलाई तक मौसम इसी तरह परिवर्तनशील रहने की संभावना है.

दरअसल बुधवार सुबह से ही तेज गर्मी और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल था. इसके बाद दोपहर ढाई बजे आसमान पर अचानक बादल छाने लगे और पौने 3 बजे तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी शुरू हो गई. इस आंधी के चलते और बूंदाबांदी के पानी से शेरला गांव के पास बहल भिवानी मार्ग कीकरों के भारी भरकम पेड़ बीच सडक़ पर ही गिर गए. रोड पर जाम की सूचना मिलते ही शेरला गांव के किसान अपने ट्रैक्टर और कुल्हाड़ियों के अलावा जे.सी.बी. आदि लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद किसानों ने अपने स्तर पर सड़क पर गिरे इन पेड़ों को डेढ घंटे में हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार(Haryana Agricultural University Hisar) के मौसम वैज्ञानिक डा. मदन सिंह खींचड़ ने बताया कि भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे हरियाणा में मानसून का लगभग पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में 3 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना है. अगले 3 दिन 2 जुलाई तक गरज और चमक के साथ मेघ बरसेंगे. कई जिलों में मंगलवार की रात से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया. जबकि अधिकांश जिलों में बुधवार तक मौसम में परिवर्तन होने की पूरी संभावना बन गई है. पूरे राज्य में अगले 24 घंटे के अंदर मानसून का असर दिखाई देगा.

खींचड़ ने बताया कि प्रदेश में 22 जून के बाद से लगातार पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण मौसम खुश्क व गर्म रहा, जिससे दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई. कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया. इस दौरान वातावरण में आद्रता की मात्रा भी अधिक दर्ज की गई.

मदन सिंह ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से हवाओं से बदलाव पश्चिमी से पूर्वी तक होने से वातावरण में नमी की अधिकता हो गई है। इससे मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है. इस दौरान बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आगे बढऩे की पूरी संभावना है। इसके चलते हरियाणा में बुधवार रात को बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाने की भी पूरी संभावना बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 30 जून से 2 जुलाई के बीच हवाओं व गरज चमक के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है। हरियाणा के कई जिलों में मंगलवार की रात ही मौसम में बदलाव हुआ. रेवाड़ी में 30 मिनट तक तेज बारिश तो आसपास के जिलों में बूंदाबांदी हुई है. वहीं अंबाला और आसपास के क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में मौसम के बदलाव के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.