भिवानी: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों से किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए कार्यायल में न आकर फोन पर लेने की सलाह दी है. कृषि विभाग ने बाकायदा हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं. जिन पर किसान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
लेजर लैंड लेवलर के फॉर्म की नहीं हुई पुष्टि
विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तीन दिन का अवकाश होने के चलते लेजर लैंड लेवलर के लिए जिन किसानों ने कृषि यंत्र के फार्म भरा था, उनके अप्रूवल की पुष्टि नहीं हो पाई है. विभाग का कहना है कि जल्द ही किसानों को सारी जानकारी दे दी जाएगी.
विभाग के अनुसार किसान किसी भी फर्म/डीलर का मैसेज या फोन सुनकर कृषि विभाग के कार्यालय में न आएं. सब्सिडी के बारे में जो भी नोटिफिकेशन या जानकारी विभाग के पास आएगी, उसको तुरंत किसानों तक पहुंचा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आपके जिले में है लॉकडाउन तो यहां जान लीजिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा
किसान हेल्पलाइन नंबर
विभाग के अनुसार किसान किसी भी फर्म या डीलर की बात पर विश्वास करके अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें. कोरोना वायरस के चलते सोशल दूरी बनाए रखनी जरूरी है. विभाग के अनुसार फार्म यंत्र से संबंधित कृषि विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर 9466462016 और नरेश कुमार एपीओ के मो.नंबर 7530930111 पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः- डिप्टी CM दुष्यंत चौटाल ने अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना पीड़ितों के लिए दान की