भिवानी: गांव बडेसरा में वृद्ध की हत्या के आरोप में गिरफ्तार शख्स के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शख्स को पकड़ने के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
भिवानी पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह अति वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव बडेसरा में वृद्ध की हत्या के मामले में फरार चल रहे शख्स को मुंढाल चौक के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ेंः कैथल: युवक का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान गांव बडेसरा के रहने वाले अमन के रूप में हुई है. अमन पर 25 हजार का इनाम घोषित था. गांव बडेसरा के रहने वाले विकास ने बताया कि 8 जुलाई 2017 को उसके पिता बलजीत, उसके चाचा अन्य रिश्तेदारों के साथ 2 ट्रैक्टर्स पर सवार होकर अपने खेत में कार्य के लिए गए थे.
खेत से वापस आते वक्त गांव में पहले से ही साजिश के तहत मौजूद आनंद ने अपने परिवार के साथ मिलकर बलजीत और उसके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में बलजीत की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी. भले राम की 10 दिन बाद पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः दो साल बाद चेन्नई एयरपोर्ट से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, हो गया था मलेशिया फरार
इस मामले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हत्या का कारण गांव बडेसरा में दोनों परिवारों में आपसी रंजिश वर्ष 2016 के सरपंच चुनाव से चली आ रही है.