भिवानी: हरियाणा में छोरियों का बोलबाला बरकरार है. भिवानी में मिनी क्यूबा की बॉक्सर बेटियों का कमाल वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देखने को मिलेगा. इसका ताज़ा उदाहरण वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की पांच बेटियों का चयन होना है. बता दें कि इस बार ये वर्ल्ड वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 15 से 26 मार्च तक इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में होने जा रही है.
जिसमें 74 से अधिक देशों की 350 के क़रीब महिला बॉक्सर भाग लेंगी. इसमें इंडिया की 12 बॉक्सर होंगी, जिसमें 8 हरियाणा की, इनमें 5 भिवानी की और भिवानी ज़िला में अकेले धनाना की दो बेटियां नीतू व साक्षी हैं. इस चैंपियनशिप में भिवानी की नीतू घनघस (48kg), साक्षी ढ़ांडा (52kg), प्रीति पंवार (54kg), जैस्मिन लंबोरिया (60kg) व नुपूर श्योराण (81+kg) में अपने मुक्कों का दमख़म दिखाएंगी.
इनमें ज़्यादातर बेटियां फ़िलहाल पटियाला में ट्रेनिंग कर रही हैं. धनाना गांव में बॉक्सर साक्षी अपने पिता व नीतू के ताऊ रणबीर से मिलने पहुंची.साक्षी ढांडा ने कहा कि वो तीन बार पहले भी बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीत चुकी हैं.. इस बार भी उनकी पूरी तैयारी है. साक्षी ने बताया कि इसके बाद एशियन चैंपियनशिप होगी, जो ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई भी होगी. उसकी भी पूरी तैयारी है. साक्षी ने कहा कि वो पूरी मेहनत कर ओलंपिक में देश को गोल्ड दिलाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और प्लेयर्स के लिए बेहतर काम कर रही है.. सरकार केस अवार्डी व नौकरियां भी बढ़ा दें तो सोने पर सुहागा हो जाए.
ये भी पढ़ें: भिवानी में दिव्यांग टी20 क्रिकेट: भारत ने नेपाल को 153 रनों से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
वहीं, साक्षी के पिता मनोज ढ़ांडा ने बताया कि देश की 12 में से 8 हरियाणा की और उनमें 5 बेटियां भिवानी की होना गर्व की बात है. जिनमें साक्षी व नीतू दोनों उनकी बेटियां हैं. उन्होंने बताय कि बेटियां भी किसी से पीछे नहीं है उन्हें खेल हो या पढ़ाई हो हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का पूरा मौका देना चाहिए.. मनोज ने कहा कि बेटे से चूक हो सकती है पर बेटी मां-बाप को कभी निराश नहीं करती. नीतू घनघस के ताऊ रणबीर ने बताया कि हमारे गांव की दो बेटियों का चयन गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में SSP के पद पर नियुक्त हुई कंवरदीप कौर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना