भिवानीः शिक्षा के क्षेत्र में भिवानी के विद्यार्थियों की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सामने आ रही है, इसी के तहत चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान संकाय के 4 छात्रों ने अखिल भारतीय गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.
विश्वविद्यालय के 4 विद्यार्थी गेट परीक्षा में सफल
हालही में हुए अखिल भारतीय गेट की परीक्षा में यहां के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है. चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के गांव बडेसरा निवासी विद्यार्थी मंजीत कुमार ने गेट की परीक्षा में 200वां रैंक लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. साधारण किसान जगदीश सिंह के पुत्र मंजीत ने कड़ी मेहनत और लगन के चलते यह मुकाम हासिल किया है. वहीं जूलॉजी की छात्रा कविता ने भी गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर बेहतर प्रदर्शन किया है. हांसी निवासी कृष्ण सैनी की पुत्री कविता ने पहले भी नेट और जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है. जूलॉजी के 2016-18 बैच के छात्र गांव धनाना निवासी सोमवीर सिंह ने भी गेट की परीक्षा उतीर्ण कर सफलता हासिल की है.
विश्वविद्यालय स्टाफ ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रीय स्तर की गेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी होनहार विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है. विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल, कुलसचिव डॉ.जितेन्द्र भारद्वाज सहित समस्त सटाफ सदस्यों ने सभी गेट परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
ये भी पढ़ेंः- हिसार: विश्वविद्यालयों ने 31 मार्च तक किसी का भी प्रवेश किया वर्जित