भिवानी: जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव के बाद भिवानी में अब चेयरमैन (Zilla Parishad Chairman Bhiwani) के लिए कवायद शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत कृषि मंत्री जेपी दलाल (agriculture minister jp dalal) ने जिला परिषद के पार्षदों को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने से की है. कृषि मंत्री पहले ही प्रयास में 22 में से 18 पार्षदों को (18 district councilors reached) अपने पाले में लाने में कामयाब भी हो गए हैं.
जिला परिषद के बाद अब भाजपा की नजर जिले की ब्लॉक समिति पर है. जिस पर रणनीति के अनुसार काम चल रहा है. जिला परिषद व पंचायत समिति में अपने पक्ष के व्यक्ति को चेयरमैन बनाने को लेकर पार्षदों की लॉबिंग की जा रही है. कृषि मंत्री व अन्य भाजपा नेताओं ने सबसे पहले जिला पार्षदों की नब्ज टटोलनी शुरू की है. भिवानी में जिला परिषद के 22 पार्षद हैं. कृषि मंत्री ने इन्हें चाय पर चर्चा के बहाने बुलाया.
करीब 10 पार्षद कृषि मंत्री के समर्थन में आए तो विधायक घनश्याम सर्राफ़(Bhiwani MLA Ghanshyam Saraf) , पूर्व विधायक शशि परमार, जिला प्रधान शंकर धूपड़ व युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ भी अपने-अपने समर्थन के 8 पार्षद लेकर पहुंचे. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अब सभी पार्षदों को आपसी सहमती से चेयरपर्सन चुनने को कहा है.
पढ़ें: भिवानी में टिड्डियों से प्रभावित फसलों के लिए 81 करोड़ 61 लाख की राशि स्वीकृत- कृषि मंत्री जेपी दलाल
जिला पार्षदों से चाय के बहाने बाज़ी मारने में जुटे विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि विधानसभा में भिवानी जिले से भाजपा की 75 फीसदी हिस्सेदारी है. जिसे जिला परिषद में 100 फीसदी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज 22 में से 18 पार्षद भाजपा के पक्ष में आए हैं. शेष पार्षद भी एक दो दिन में भाजपा के पक्ष में आ जाएंगे. भिवानी में भाजपा ने 2024 की चुनावी जंग में अपनी जीत के लिए मैदान तैयार करना शुरू कर दिया है.
हालांकि 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन भाजपा पंचायत चुनावों के परिणाम आते ही शहरों के बाद अपनी पकड़ गांवों में भी बनाने लगी है. जिला प्रधान शंकर धूपड़ ने दावा किया कि भाजपा भिवानी में जिला परिषद चेयरपर्सन के साथ सभी 7 पंचायत समिति के चेयरमैन भी अपने बनाने जा रही है. भाजपा के साथ बहुमत से ज़्यादा पार्षद हैं. सभी पार्षद आपसी सहमति से चेयरमैन बनाएंगे.
पढ़ें: हरियाणा में कर्ज और भ्रष्टाचार से जनता परेशान: भूपेंद्र हुड्डा