भिवानी/लोहारू: सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में लोहारू पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रवि को उपद्रव करने और विधि विरुद्ध जनसमूह को एकत्रित करने सहित बहल और तोशाम थाने में दर्ज कई मामलों को लेकर गिरफ्तार किया है.
एसएचओ सुंदर पाल ने बताया कि पुलिस ने रवि आजाद को बुधवार देर शाम बहल से गिरफ्तार किया है. रवि पर आरोप था कि वो पिछले कुछ समय से भड़काऊ भाषण देकर शांति भंग करने का कार्य कर रहा है. वो अपने फेसबुक पेज रवि आजाद बीकेयू पर लाइव आकर आम जनता के बीच भड़काऊ भाषण दे रहा है, जिससे शांति भंग होने का भय है.
ये भी पढ़िए: कैथल पुलिस ने छापेमारी कर सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, 4 पुरुष और 8 महिलाएं गिरफ्तार
सुंदर पाल ने बताया कि रवि आजाद पर बहल और तोशाम थाना में आत्महत्या के लिए उकसाने, विधि विरुद्ध जनसमूह को इकट्ठा करना, लोक मार्ग या परिवहन के पथ में बाधा डालना, दुष्प्रेरण के अपराध, सार्वजनिक शांति को भंग करना सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.