भिवानी: कोरोना वायरस के ज्यादा केस सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर जिला प्रशासन की ओर से बवानीखेड़ा और जाटु लोहारी में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. उपायुक्त राजेश जोगपाल ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने इन क्षेत्रों में समुचित सेवाओं और ऐतिहात बरतने को लेकर पुलिस और संबंधित अधिकािरयों की ड्यूटी लगाई है.
बता दें कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. आदेश के मुताबिक बवानीखेड़ा में कोरोना महामारी संक्रमण के एकाएक अधिक केस सामने आए हैं. ऐसे में यहां पर सज्जन पुत्र मामन के घर से विजय पुत्र प्रमोद के घर तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
ये भी पढ़िए: नूंह: पिछले 24 घंटे में मिले 15 नए कोरोना मरीज, 8 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित
वहीं दूसरी ओर गांव जाटू लोहारी में गजानंद पुत्र टेकचंद शर्मा के घर से चांद सिंह पुत्र ताराचंद के घर और सुनील कुमार पुत्र महाबीर के घर से राकेश पुत्र प्रदीप के घर तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.