भिवानी: पूरे हरियाणा में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को किताब बांटने के लिए धार्मिक संस्थाओं ने एक नई पहल की है. धार्मिक संस्थाओं ने शिक्षा को जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए एक बुक बैंक की स्थापना की है. ये कार्य बंदा सिंह बहादुर से प्रेरित होकर की जा रही है. इसलिए इस बुक बैंक का नाम बंदा सिंह बहादुर बुक बैंक रखा गया है.
रविवार को बाबा बंदा सिंह बहादुर बुक बैंक की स्थापना भिवानी में की गई है. ये बुक बैंक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करवाएगी. इस बुक बैंक से जरूरतमंद छात्र निशुल्क पुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे. छठी से लेकर बारहवीं क्लास तक की किताबें इस बुक बैंक द्वारा फ्री में उपलब्ध कराई जाएंगी.
संस्था सदस्य हरदीप सिंह ने बताया कि विभिन्न कक्षा में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से अक्षम बच्चों और कमजोर वर्ग के बच्चों को इस बुक बैंक से जोड़ा जाएगा. जो बच्चे पढ़ाई तो करना चाहते लेकिन किताब ना होने की वजह से अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उन्हें ये किताब दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में शनिवार को दो कोरोना मरीजों की मौत, 20 नए मामले आए सामने
उन्होंने ये भी कहा कि जो सक्षम बच्चे और आर्थिक रूप से संपन्न बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां पुस्तके जमा करा सकते हैं, जिन्हें निशुल्क आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को उपलब्ध करवाया जाएगा.
बता दें कि भिवानी शहर के देवसर चुंगी पास स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पर इस बुक बैंक (लाइब्रेरी) का निर्माण किया गया है. यहां स्कूली सिलेबस की पुस्तकें बच्चों को निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी.