भिवानी: जिला भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित एक परिवार पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो दर्जन युवकों ने जानलेवा हमला बोल (Attack on family in Bhiwani) दिया. इस दौरान हमलावरों ने मकान में भी जमकर तोड़फोड़ की व पथराव किया, जिसमें आनंद के परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. घायलों में दो महिला भी शमिल हैं. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करना शुरू कर दी.
यही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में भी हमलावर पीछे नहीं हटे और आनंद के परिवार पर हमला करते रहे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आनंद के परिवार को बचाया. वहीं जब जैन चौकी से और पुलिस बल पहुंचा तो हमलावर पुलिस को धक्का देकर वहां से फरार हो गए. उसके बाद हमलावरों ने करीब आधे घंटे के अंतराल में फिर तीसरा हमला बोल दिया और यह हमला आनंद के बेटा पर किया गया. जो बाजार से कामकाज कर घर लौट रहा था.
हमलावरों ने उसके साथ खूब मारपीट की जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि पुलिस बल ने उसे बचाने की खूब कोशिश की लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक थी. जिसके चलते हमलावर मोटरसाइकिल पर फिर से फरार हो गए. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित आनंद से बातचीत के दौरान उसने बताया कि उनकी बेटी की शादी शिव नगर कॉलोनी में करीब 22 साल पहले की थी, कुछ समय उनकी बेटी खुश रही.
बाद में दहेज के कारण ससुराल पक्ष ने उनको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिससे वह मानसिक संतुलन भी खो बैठी. उन्होंने बताया कि सुसराल पक्ष द्वारा बार-बार उनकी बेटी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल देते थे. उन्होंने कहा कि आज फिर से उनके घर पर बेटी के ससुराल पक्ष ने जानलेवा हमला किया है. उनके घर में पथराव व तोड़फोड़ की गई. उन्होंने कहा कि हमलावरों के साथ ससुराल पक्ष के लोग व बेटी की सास व दो महिलाएं भी थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP