भिवानी: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अशोक तंवर ने गठबंधन की सरकार को केवल नाम और घाटे की सरकार बयाया. कांग्रेस पर भी अशोक तंवर ने जमकर कटाक्ष किए. अशोक तंवर ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.
अशोक तंवर का बीजेपी और कांग्रेस पर वार
अशोक तंवर भिवानी में अपने समर्थक दलबीर उमरा के घर चाय पर गए थे. इस दौरान समर्थकों ने तंवर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. तंवर ने सभी समर्थकों को विपक्ष में रहकर हर वर्ग की आवाज उठा कर व्यवस्था परिवर्तन के लिए तैयार रहने को कहा.
तंवर ने भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना
अशोक तंवर ने कहा कि अभी हमने स्वाभिमान दिवस के रुप में जन्मदिन मनाया है और आगे चलकर विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. तंवर ने सबसे पहले अपने राजनीतिक धुरविरोधी पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना साधा. तंवर ने आरोप लगाया कि आज जो कांग्रेस चला रहे हैं, वो डर के मारे प्रोक्ष रुप से सरकार के साथ हो चुके हैं.
'ये कांग्रेसी ऐसे हैं, जिन्होंने खुद कभी संघर्ष नहीं किया'
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये कांग्रेसी ऐसे हैं, जिन्होंने खुद कभी संघर्ष नहीं किया, केवल हमारे आगे संघर्ष करते रहे. तंवर ने कहा कि इन्ही की बदौलत कांग्रेस गिरावट में हैं और दिल्ली में करारी हार इसका नतीजा है. सरकार पर तंज कसते हुए तंवर ने कहा कि आज प्रदेश में हर प्रोजेक्ट अधर में हैं.
'हरियाणा सरकार का खजाना खाली'
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र को लेकर अशोक तंवर ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा चुकी है, हरियाणा कहां बचेगा? उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार का खजाना खाली है. ऐसे में बजट में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की गठबंधन सरकार केवल काम चलाऊ सरकार है.
कांग्रेस की 31 सीटें मेरी वजह से आई- तंवर
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस की 31 सीटें मेरे संघर्ष के चलते आई. अब वाले कांग्रेस नेताओं में ना पहले संघर्ष किया. ना आगे करेंगें. उन्होंने कहा कि संगठन ना बनाने वालों का आज तक संगठन नहीं बना है, जबकि हम अब उनसे पहले संगठन खड़ा करेंगें.
ये भी पढ़ें- 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' में किसान कराएं पंजीकरण, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
अशोक तंवर यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के नाम पर गाड़ी चलाने वाली कांग्रेस की गाड़ी अब रेहडू यानी बैलगाड़ी बन चुकी है. जो अब आगे बढ़ने की बजाय जहां है वहीं रहेगी. तंवर ने आरोप लगाया कि अब कांग्रेस में केवल गुटबाजी, टांगखिचाई और भ्रष्टाचार है.