भिवानी: शहर में प्रदर्शनों का दौर जारी है. भिवानी आशा वर्कर्स ने भी सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शहर में आशा वर्कर्स और मिड-डे-मील यूनियन से जुड़ी कई इकाईयों ने जिलेभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त का घेराव किया. ये आशा वर्कर काफी लंबे समय से लंबित पड़ी मांगो को पूरा करने की गुजारिश कर रही हैं.
आशा वर्कर यूनियन की जिला अध्यक्ष दर्शना देवी और सचिव सुशीला देवी का कहना है कि सरकार ने उनसे 2018 उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सरकार का उस ओर कोई ध्यान नहीं है. सरकार ने अभी तक उनकी कोई मांग पूरी नहीं की है. 17 अगस्त को सरकार के साथ बातचीत हुई थी, वो भी संतोषजनक नहीं थी.
आशा वर्कर्स की मांग
- सरकारी कर्मचारी के दर्जे की मांग
- समान काम, समान वेतन
- जोखिम भत्ते की मांग
- सेवा सुरक्षा की गारंटी
ये भी पढ़ें:-झज्जर: शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में युवक की गोली मारकर हत्या
साथ ही इन आशा वर्कर्स ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, वे इसी तरह लगातार सरकार और प्रशासन का घेराव करते रहेंगे. उनका कहना है कि हड़ताल के दवाब में 17 अगस्त को आशा वर्कर्स के प्रतिनिधि मण्डल की सरकार के साथ वार्ता केवल रस्म अदायगी साबित हुई है.