भिवानी: गुरुवार को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या सुनीता बुद्धिराजा की अध्यक्षता में स्थानीय नई सब्जी मंडी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भिवानी कला संगठन के कलाकारों ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया.
इस मौके पर सुनीता बुद्धिराजा ने लोगों से अपील की कि सामाजिक दूरी का पालन करें और मॉस्क का प्रयोग अति आवश्यक रूप से करें. इसके साथ ही आस-पड़ोस में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 को लेकर जो दिशा निर्देश जारी किए हैं, उनका पालन अवश्य करें. उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. अगर जरूरी हो तो सामाजिक दूरी को जरूर अपनाएं.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: कुंडा गांव और सिविल अस्पताल कैंपस कंटेनमेंट जोन घोषित
इस मौके पर महादेव टैलेंट डेवल्पमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महादेव ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनीता बुद्धिराजा को हरियाणा की शान पगड़ी पहनाकर इस जागरूकता अभियान को सफल बनाया. नरेंद्रा फिल्मस, भिवानी कला संगठन व महादेव टेलेंट डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि संस्थाओं ने बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई.
बता दें कि भिवानी में कोरोना वायरस को मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिलहाल जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 163 है. जिसमें से 70 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना वायरस की वजह से एक मरीज की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 91 है.