भिवानी: अग्निपथ योजना के तहत भिवानी के भीम स्टेडियम (bhiwani bhim singh stadium) में सेना भर्ती की प्रक्रिया जारी है. भर्ती के तीसरे दिन सोमवार को नांगल चौधरी और कनिना तहसील के युवाओं के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया चली. भर्ती के दूसरे दिन 13 नवंबर को अग्निवीर जीडी श्रेणी में जिला महेंद्रगढ़, तहसील नारनौल और अटेली के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. भर्ती प्रक्रिया (army recruitment rally in bhiwani) की दौड़ में प्रथम आने वाले प्रार्थियों को पुरस्कार भी दिया गया.
प्रत्येक दौड़ के प्रथम प्रत्याशी को पुरस्कार भी वितरित किए गया. सेना के अधिकारी ने बताया कि नारनौल के अमित, अटेली के राजीव, अटेली के भूपेंद्र सिंह, नारनौल के अजय और नारनौल के अमित कुमार को पुरस्कार मिला. जिला रेवाड़ी के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए 15 व 16 नवंबर को भाग लेंगे. रेवाड़ी तहसील के युवा 15 नवंबर को तथा कोसली व बावल तहसील के युवा 16 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को चरखी दादरी जिला की तहसील बौंदकलां, चरखी दादरी व बाढड़़ा के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे.
18 व 19 को जिला भिवानी के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे. तोशाम, बवानीखेड़ा, लोहारू, दादरी, बाढड़ा व बहल तहसील के युवा 18 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे. इसी प्रकार 19 नवंबर को भिवानी व सिवानी तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि जिला चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ के युवाओं के लिए अग्रिवीर क्लर्क व स्टोर कीपर की 21 नवंबर को भर्ती होगी.
ये भी पढ़ें- बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में रोहतक पीजीआईएमएस में जुटेंगे 4 मेडिकल कॉलेज के छात्र
जिला भिवानी व रेवाड़ी के युवाओं की 22 नवंबर को अग्रिवीर क्लर्क व स्टोर कीपर की भर्ती होगी तथा भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के युवाओं के लिए अग्रिवीर तकनीकी पद की भर्ती 23 नवंबर को होगी. उन्होंने बताया कि जिला भिवानी व चरखी दादरी के युवाओं के लिए अग्रिवीर ट्रेड्समैन की भर्ती 24 नवंबर को होगी व जिला रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के युवाओं के लिए अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तथा अग्रिवीर ट्रेड्समैन की भर्ती 24 नवंबर को होगी. रिजर्व डे 20 व 25 नवंबर को होगा.