ETV Bharat / state

भिवानी में शुरू हुआ अंत्योदय परिवार उत्थान मेला, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया शुभारंभ - haryana latest news

भिवानी में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला शुरु हो चुका (Antyodaya Parivar Utthan Mela in Bhiwani) है. इस मेले का शुभारंभ कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से कम आय वाले परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है.

Antyodaya Parivar Utthan Mela in Bhiwani
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का शुभारंभ किया.
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 6:37 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) शनिवार को भिवानी में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेले में (Antyodaya Parivar Utthan Mela in bhiwani) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से कम आय वाले परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत वो सभी परिवार जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम हैं. उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा. सरकार का प्रयास है कि जरूरतमंद परिवार को उनकी इच्छा के अनुरूप उसके घर द्वार के नजदीक ही सरकार की योजनाओं का फायदा पहुंचाया जाए.

कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देना है ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके. लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है. उन्होंने कहा कि एक लाख से कम आय वाले गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरु की गई है. केंद्र और प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभांवित करने में अपना दायित्व निभा रही है.

पं. दीन दयाल उपाध्याय की सकारात्मक सोच को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से मूर्त रूप देते हुए अंत्योदय मेला लगाकर पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारी मेला में आने वाले चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं की पूरी जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें, ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. जो पात्र व्यक्ति स्वयं का रोजगार करना चाहता है उन्हें बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करवाए जाए ताकि वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सके. उन्होंने ने इस मेला में पहुंचे लाभपात्रों से भी संवाद किया तथा संबंधित अधिकारियों को सभी लाभपात्रों को संबंधित योजनाओं का यथासंभव लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में सुनी समस्याएं, बोले- 'पिछली सरकारों ने बेईमानी से भर्तियां की, इसलिए हो रही चैलेंज'

कृषि मंत्री ने हेल्पडेस्क, पंजीकरण डेस्क, परामर्श केंद्रों तथा विभिन्न 19 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. इसके अलावा इन स्टॉलों पर पहुंचे लाभपात्रों से बातचीत की. उत्थान मेला का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. बता दें कि मेले के पहले दिन करीब 160 परिवार पहुंचे थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) शनिवार को भिवानी में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेले में (Antyodaya Parivar Utthan Mela in bhiwani) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से कम आय वाले परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत वो सभी परिवार जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम हैं. उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा. सरकार का प्रयास है कि जरूरतमंद परिवार को उनकी इच्छा के अनुरूप उसके घर द्वार के नजदीक ही सरकार की योजनाओं का फायदा पहुंचाया जाए.

कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देना है ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके. लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है. उन्होंने कहा कि एक लाख से कम आय वाले गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरु की गई है. केंद्र और प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभांवित करने में अपना दायित्व निभा रही है.

पं. दीन दयाल उपाध्याय की सकारात्मक सोच को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से मूर्त रूप देते हुए अंत्योदय मेला लगाकर पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारी मेला में आने वाले चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं की पूरी जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें, ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. जो पात्र व्यक्ति स्वयं का रोजगार करना चाहता है उन्हें बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करवाए जाए ताकि वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सके. उन्होंने ने इस मेला में पहुंचे लाभपात्रों से भी संवाद किया तथा संबंधित अधिकारियों को सभी लाभपात्रों को संबंधित योजनाओं का यथासंभव लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में सुनी समस्याएं, बोले- 'पिछली सरकारों ने बेईमानी से भर्तियां की, इसलिए हो रही चैलेंज'

कृषि मंत्री ने हेल्पडेस्क, पंजीकरण डेस्क, परामर्श केंद्रों तथा विभिन्न 19 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. इसके अलावा इन स्टॉलों पर पहुंचे लाभपात्रों से बातचीत की. उत्थान मेला का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. बता दें कि मेले के पहले दिन करीब 160 परिवार पहुंचे थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 11, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.