भिवानी: शहर के नया बाजार स्थित महमिया गली के निवासियों ने सीवरेज की समस्या को लेकर सड़क जाम की और गली में नई सीवरेज लाइन डालने की मांग की. जिसके बाद भिवानी सिटी एसएचओ संदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया.
बता दें कि भिवानी के नया बाजार स्थित महमिया गली की दर्जनों महिलाओं और पुरूषों ने पिछले दो वर्षो से गहराई सीवरेज की समस्या को लेकर फूलों वाले चौक पर नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि सीवरेज ब्लॉक होने के चलते सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर उनके घर तक पहुंचता है, जिसके चलते गली से गुजरना भी मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू
लोगों ने बताया कि वो पिछले 1 साल से इस समस्या से परेशान है. कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या जल्द हल नहीं हुई तो वो दोबारा से सड़क ब्लॉक करने को मजबूर होंगे.