भिवानी: हरियाणा आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले वर्कर्स ने भिवानी में प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला वर्कर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर पीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया. वर्कर्स यूनियन ने डीपीओ को अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगी.
प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्कर्स ने बताया कि उन पर पहले की काम का बहुत ज्यादा भार है. वर्कर्स से ऑनलाइन कार्य भी कराया जा रहा है. अब राज्य सरकार का नया काम पीएमएमवीवाई के रूप में आ गया है. आंगनवाड़ी में कई वर्कर्स की उम्र 50 साल से अधिक है, जो यह काम नहीं कर सकती हैं. वहीं आजकल डाटा हैक होने के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
ऑनलाइन काम के कारण लाभार्थियों ने पहले भी अपने अकाउंट से पैसे गवाएं हैं. अब ये पीएमएमवीवाई का काम करने से लाभार्थियों और आंगनवाड़ी वर्कर्स दोनों को नुकसान होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया 18 महीने से नहीं मिल रहा है. इस कारण कई आंगनवाड़ी सेंटर पर तो ताले भी लग चुके हैं. कुछ वर्करों ने तो ब्याज पर पैसा लेकर अपने केंद्रों का किराया चुकाया है.
ये भी पढ़ें : करनाल में मुख्यमंत्री के घर का घेराव करने पहुंची आंगनवाड़ी वर्कर्स
इतना ही नहीं हेल्पर और वर्कर्स का मानदेय भी समय पर नहीं मिल रहा है. हेल्पर द्वारा बनाया जाने वाले राशन का मेहनताना भी पिछले एक साल से बकाया है. इससे वर्कर्स ओर हेल्पर की स्थिति दयनीय बनती जा रही है. महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी दर्शना ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की महिलाओं ने ज्ञापन दिया है. विभाग जल्द ही इनकी मांगों पर अमल कर इन विसंगतियों को दूर करेगा.