ETV Bharat / state

अमित तंवर बने मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप, 55 किग्रा भार वर्ग में झटका गोल्ड

राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप में गांव तिगड़ाना के अमित तंवर ने 55 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता.

अमित ने जीता स्वर्ण पदक
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 5:13 PM IST

भिवानी: टोहाना में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप, 24 फरवरी को आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में गांव तिगड़ाना के अमित तंवर ने 55 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता.

बता दें कि इस बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन (यूआईबीएफएफ) चैंपियनशिप का आयोजन रतिया रोड स्थित आरके पैलेस में किया गया है. स्वर्ण पदक विजेता अमित के भिवानी पहुंचने पर गांव के लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. साथ ही नगर पालिका परिषद के वाइस चेयरमैन मामनचंद डॉ प्रदीप भाटी ने गणमान्य व्यक्तियों को नकद ईनामी राशि देकर अमित तंवर को सम्मानित किया. उधर अमित के कोच ने भी अमित की इस जीत की खुशी जाहिर करते हुए अमित को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अमित ने प्रेदश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है.अमित तवंर ने जीते गोल्ड मेडल का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है. अमित ने अपनी जीत को शहीदों को भी समर्पित की है.

undefined

भिवानी: टोहाना में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप, 24 फरवरी को आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में गांव तिगड़ाना के अमित तंवर ने 55 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता.

बता दें कि इस बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन (यूआईबीएफएफ) चैंपियनशिप का आयोजन रतिया रोड स्थित आरके पैलेस में किया गया है. स्वर्ण पदक विजेता अमित के भिवानी पहुंचने पर गांव के लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. साथ ही नगर पालिका परिषद के वाइस चेयरमैन मामनचंद डॉ प्रदीप भाटी ने गणमान्य व्यक्तियों को नकद ईनामी राशि देकर अमित तंवर को सम्मानित किया. उधर अमित के कोच ने भी अमित की इस जीत की खुशी जाहिर करते हुए अमित को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अमित ने प्रेदश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है.अमित तवंर ने जीते गोल्ड मेडल का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है. अमित ने अपनी जीत को शहीदों को भी समर्पित की है.

undefined
अमित तंवर बने मि. नॉर्थ इंडिया चैंम्पियन
जीता गोल्ड मैडल
भिवानी, 27 फरवरी : यूनाईटिड इंटर कोंटीनैनटल बाडी बिल्डिंग फिटनेस फैडरेशन हरियाणा द्वारा 24 फरवरी को हरियाणा के  टोहाना शहर में आयोजित पहली मि. नोर्थ इंडिया चैंम्पियनशिप में गांव तिगड़ाना निवासी अमित तंवर ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता। जिसका स्वागत भिवानी पहुंचने पर विभिन्न जनसंगठनों द्वारा नेहरू पार्क में किया गया। 
    इस अवसर पर जन संगठनों के प्रतिनिधियेां ने खिलाड़ी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नगरपरिषद के  वाईस चेयरमैन मामनचंद, डा. प्रदीप भाटी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने नगद राशि देकर अमित तंवर का सम्मान किया। इस अवसर पर कोच सूर्य तंवर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अमित तंवर नेचैंम्पियशिप जीतकर जिले ही नहीं अपितू पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। ये इसकी कड़ी मेहनत व लग्र का नतीजा है जो इस मुकाम तक पहुंचा है। 
    अमित तंवर ने कहा कि मैने ये गोल्ड मैडल जो जीता है वो मेरे कोच व मेरे माता-पिता व अन्य परिवार के आशीर्वाद से मिला है। मै अपनी जीत शहीदों को समर्पित करता हूं। 
    नप वाईस चेयरमैन मामनचंद ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी अमित तंवर नए आयाम स्थापित करके अपने कोच व जिले का नाम रोशन करता रहेगा। इसके अलावा अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवाओं को इससे पे्ररणा लेनी चाहिए। 
फोटो कैप्शन : 27बीडब्ल्यूएन, 1 : भिवानी पहुंचने पर अमित का स्वागत करते भिवानीवासी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.