भिवानी: सोनीपत में आयोजित 16 से 20 नवंबर तक ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप अंडर-16 में स्थानीय खिलाड़ी ध्रुव घणघस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. ध्रुव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच शैलेन्द्र सिंह मान और अपने माता-पिता को दिया है.
कोच शैलेन्द्र सिंह मान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश भर से आए हुए खिलाडिय़ों ने भाग लिया. ध्रुव ने अंडर-16 में द्वितीय स्थान हासिल कर भिवानी और हरियाणा का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि सेमीफाईनल में ध्रुव ने टॉप 20 रैंक के आर्य देशवाल को हराया. यह भी उसके लिए एक बेहद खास उपलब्धि रही. क्योंकि ध्रुव की रैंक अंडर-14 में 50 के भीतर है.
ये भी पढ़ें:भिवानी: दुकान का शटर तोड़ हजारों रुपये की नकदी लेकर फरार हुए चोर
आपको बता दे की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन सोनीपत में 16 से 20 नवंबर तक रखा गया था. जिसका आज समापन हो गया इस चैंपियनशिप में भिवानी से खिलाड़ी ध्रुव घणघस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.