ETV Bharat / state

भिवानी में कुश्ती महाकुंभ का हुआ आगाज, 207 विश्वविद्यालयों के 17 सौ पहलवान दिखाएंगे दमखम - भिवानी की खबरें

भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुश्ती महाकुंभ का आगाज हुआ. देश भर से लगभग 207 विश्वविद्यालयों के 1700 पहलवान इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.

Wrestling Championship in bhiwani
Wrestling Championship in bhiwani
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 3:52 PM IST

भिवानी: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्रेम नगर के नए भवन परिसर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप (Bhiwani All India Inter University Wrestling Championship) का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार लोकसभा सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि एवं पद्मश्री पहलवान योगेश्वर दत्त ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि हरियाणा की विश्व स्तर पर खेलों में भागीदारी अप्रत्याशित है.

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से हरियाणा की बेहतर खेल नीति के कारण आज हरियाणा के खिलाड़ी विश्व एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुश्ती में इससे अधिक उम्मीद है. हरियाणा में शुरू से ही खेलों को बढ़ावा मिलता रहा है और आज सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कल्चर डेवलपमेंट के बिना अच्छे खिलाड़ी पैदा नहीं किए जा सकते. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा इतने बड़े खेल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजनों को सफल बनाना बड़ा कठिन काम है और विश्वविद्यालय द्वारा इस तरह के बड़े खेल आयोजन का सफल आयोजन करना बड़ी उपलब्धि है. इस ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में देश भर से लगभग 207 विश्वविद्यालयों से 1700 पहलवानों ने सहभागिता की है जो बहुत बड़ी बात है. पहले दिन अब तक हुए मुकाबलों में फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के हिमांशु ने बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी अस्थल बोहर के अजय को क्वार्टर मुकाबले में हराया.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के 'लॉक अप' में पहुंचीं पहलवान बबीता फोगट, महिला कुश्ती में जीता था पहला गोल्ड

125 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के मोहित ग्रेवाल ने स्वामी रामानंद यूनिवर्सिटी नांदेड महाराष्ट्र के चौधरी हर्ष दिनेश को हराया. 74 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के विनीत पवार ने पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के शरथ को हराया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्रेम नगर के नए भवन परिसर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप (Bhiwani All India Inter University Wrestling Championship) का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार लोकसभा सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि एवं पद्मश्री पहलवान योगेश्वर दत्त ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि हरियाणा की विश्व स्तर पर खेलों में भागीदारी अप्रत्याशित है.

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से हरियाणा की बेहतर खेल नीति के कारण आज हरियाणा के खिलाड़ी विश्व एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुश्ती में इससे अधिक उम्मीद है. हरियाणा में शुरू से ही खेलों को बढ़ावा मिलता रहा है और आज सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कल्चर डेवलपमेंट के बिना अच्छे खिलाड़ी पैदा नहीं किए जा सकते. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा इतने बड़े खेल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजनों को सफल बनाना बड़ा कठिन काम है और विश्वविद्यालय द्वारा इस तरह के बड़े खेल आयोजन का सफल आयोजन करना बड़ी उपलब्धि है. इस ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में देश भर से लगभग 207 विश्वविद्यालयों से 1700 पहलवानों ने सहभागिता की है जो बहुत बड़ी बात है. पहले दिन अब तक हुए मुकाबलों में फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के हिमांशु ने बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी अस्थल बोहर के अजय को क्वार्टर मुकाबले में हराया.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के 'लॉक अप' में पहुंचीं पहलवान बबीता फोगट, महिला कुश्ती में जीता था पहला गोल्ड

125 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के मोहित ग्रेवाल ने स्वामी रामानंद यूनिवर्सिटी नांदेड महाराष्ट्र के चौधरी हर्ष दिनेश को हराया. 74 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के विनीत पवार ने पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के शरथ को हराया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.