भिवानी: जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला के बाद उनके पिता अजय चौटाला ने भी सरकार में सहयोगी होने की बात स्वीकारी. अजय चौटाला ने भी चौधरी देवीलाल के राज में होने वाले ठाठ का जिक्र किया. भिवानी पहुंचे अजय चौटाला ने कांग्रेस और अपने भाई अभय चौटाला पर भी जुबानी हमला बोला. बता दें कि संत कबीर जयंती में शामिल होने जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला भिवानी पहुंचे थे. इस दौरान वो पहले देवीलाल सदन में पहुंचे.
यहां उन्होंने श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक व प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के साथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. अजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी मिशन-2024 की तैयारियों में जुटी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा व जजपा गठबंधन पर विरोधी शुरू से सवाल उठा रहे थे, पर ये सही से चल रहा है और जेजेपी ने 70 फीसदी वादे पूरे भी किए हैं.
वहीं दिग्विजय चौटाला द्वारा गठबंधन सरकार में देवीलाल राज जैसे ठाठ ना होने पर अजय चौटाला ने दबी जुबान से सहमति जताई. उन्होंने कहा कि खुद की सरकार और भागीदार होने में फर्क है. भागीदार तो सिर्फ सहयोग या मदद ही कर सकता है. वहीं जींद से अरविंद केजरीवाल के चुनावी आगाज पर अजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का हक है. केजरीवाल ही नहीं और भी आएंगे.
ये भी पढ़ें- ये सच है कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार, जेजेपी सहयोगी- दिग्विजय चौटाला
हरियाणा कांग्रेस के नेता आगामी चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं. इसपर अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस 10 साल में अपना संगठन तक खड़ा नहीं कर पाई. हर राज्य में कांग्रेस नेताओं की जूतियों में खीर (फूट) बंटती है. अपने भाई और इनेलो विधायक अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए अजय चौटाला ने कहा कि यूं तो मेरा भाई भी रोज विधानसभा में चीख चीख कर हम पर आरोप लगाता है, पर सबूत के नाम पर बोलती बंद हो जाती है.