ETV Bharat / state

गांव के गरीब आदमी को सरकार देगी 20 मादा और एक नर भेड़ - जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को लोहारू पहुंचे. यहां से उन्होंने 20 मादा और एक नर भेड़ देने की योजना शुरू की. साथ ही ये बताया कि ये योजना गरीब लोगों के लिए बनाई गई है. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा.

agriculture minister jp dalal visits to bhiwani
agriculture minister jp dalal visits to bhiwani
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:39 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों पर चलने वाली सरकार है. उन्होंने बताया कि गावों में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है और जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से 20 मादा और एक नर भेड़ प्रदान की जाएगी.

लोहारू से शुरू किया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट- जेपी
जेपी दलाल ने बताया कि ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लोहारू हलके से शुरू की जा रही है, जिसे बाद में पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. बता दें कि कृषि मंत्री अपने धन्यवादी दौरे के तहत कुड़ल, ढिगावा, सिंघानी, गिगनाऊ, ढाणी टोडा सहित विभिन्न गावों में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

'गांव के गरीब आदमी को सरकार देगी 20 मादा और एक नर भेड़'

ये भी पढ़ें- एक यूनिट ब्लड से बच सकेगी 3 मरीजों जान! भिवानी सिविल हॉस्पिटल में लगी कंपोनेंट मशीन

'सभी गांवों का एक समान विकास होगा'
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वो हर गांव की बिजली-पानी, गलियों सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करेंगे और सभी को साथ लेकर हलके का विकास करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अपनी समस्याओं और जरूरतों के बारे में समय-समय पर उनको अवगत करवाते रहें.

'कांग्रेस को विकास की चिंता नहीं है'
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को देश और प्रदेश के विकास की चिंता नहीं है, बल्कि ये लोग कथित तौर पर दंगा-फसाद करवाने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में नेपाल और भारत ही हिंदू बाहुल्य देश हैं और किसी भी देश से प्रताड़ित हिंदू इन देशों में नहीं आएगा, तो कहां जाएगा. उन्होंने सीएए पर विपक्ष के विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया.

'भिवानी में बागवानी और पशुपालन को दिया जाएगा बढ़ावा'
कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर गरीब से गरीब आदमी को सबल बनाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि कृषि को लाभकारी बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए लोहारू जैसे क्षेत्रों में परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी और पशुपालन को बढ़ावा दिया जाएगा.

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों पर चलने वाली सरकार है. उन्होंने बताया कि गावों में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है और जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से 20 मादा और एक नर भेड़ प्रदान की जाएगी.

लोहारू से शुरू किया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट- जेपी
जेपी दलाल ने बताया कि ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लोहारू हलके से शुरू की जा रही है, जिसे बाद में पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. बता दें कि कृषि मंत्री अपने धन्यवादी दौरे के तहत कुड़ल, ढिगावा, सिंघानी, गिगनाऊ, ढाणी टोडा सहित विभिन्न गावों में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

'गांव के गरीब आदमी को सरकार देगी 20 मादा और एक नर भेड़'

ये भी पढ़ें- एक यूनिट ब्लड से बच सकेगी 3 मरीजों जान! भिवानी सिविल हॉस्पिटल में लगी कंपोनेंट मशीन

'सभी गांवों का एक समान विकास होगा'
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वो हर गांव की बिजली-पानी, गलियों सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करेंगे और सभी को साथ लेकर हलके का विकास करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अपनी समस्याओं और जरूरतों के बारे में समय-समय पर उनको अवगत करवाते रहें.

'कांग्रेस को विकास की चिंता नहीं है'
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को देश और प्रदेश के विकास की चिंता नहीं है, बल्कि ये लोग कथित तौर पर दंगा-फसाद करवाने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में नेपाल और भारत ही हिंदू बाहुल्य देश हैं और किसी भी देश से प्रताड़ित हिंदू इन देशों में नहीं आएगा, तो कहां जाएगा. उन्होंने सीएए पर विपक्ष के विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया.

'भिवानी में बागवानी और पशुपालन को दिया जाएगा बढ़ावा'
कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर गरीब से गरीब आदमी को सबल बनाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि कृषि को लाभकारी बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए लोहारू जैसे क्षेत्रों में परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी और पशुपालन को बढ़ावा दिया जाएगा.

Intro:भिवानी :- गांव के गरीब आदमी को सरकार देगी 21 भेड़ : जेपी दलाल,भाजपा सरकार दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों पर चलने वालीBody:
Script- har_lru_01_ jpmantri dalal krishi _hrc10008
भिवानी :- गांव के गरीब आदमी को सरकार देगी 21 भेड़ : जेपी दलाल,भाजपा सरकार दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों पर चलने वाली
एंकर:-प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि मनोहरलाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों पर चलने वाली सरकार है और गरीब से गरीब आदमी को संबल बनाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि गावों में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है और जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से 20 मादा एवं एक नर भेड़ प्रदान की जाएगी। श्री दलाल ने बताया कि यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लोहारू हलके से शुरू की जा रही है जिसे बाद में पूरे प्रदेश में लागु किया जाएगा। कृषि मंत्री आज अपने धन्यवादी दौरे के तहत कुड़ल, ढिगावा, सिंघानी, गिगनाऊ, ढाणी टोडा सहित विभिन्न गावों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे हर गांव की बिजली-पानी, गलियों सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करेंगे और सभी को साथ लेकर हलके का सर्वांगीण विकास करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं और जरूरतों के बारे में समय-समय पर उनको अवगत करवाते रहें ताकि जल्द से जल्द उनका समाधान होता रहे। पूर्व डीआरओ अजीत सिंह,गजानंद अग्रवाल, राजीव श्योराण, सोनु शर्मा, जीतु शर्मा सहित अनेक नेतागण उनके साथ थे।
वी/ओ 1:-ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को देश व प्रदेश के विकास की चिंता नहीं अपितु ये लोग कथित तौर पर दंगा-फसाद करवाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में नेपाल और भारत ही हिंदू बाहुल्य देश हैं और किसी भी देश से प्रताडि़त हिंदू इन देशों में नहीं आएगा तो कहां जाएगा? उन्होंने सीएए पर विपक्ष के विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया। कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर गरीब से गरीब आदमी को सबल बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कृषि को लाभकारी बनाने व किसानों की आय बढाने के लिए लोहारू जैसे क्षेत्रों में परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी और पशुपालन को बढावा दिया जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोहारू हलके में 100 एकड़ जगह की तलाश करें जहां बागवानी केन्द्र स्थापित किया जा सके। इस केन्द्र में किसानों को प्रशिक्षण, पौध, दवाएं आदि सभी आवश्यक चीजें एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। कृषि मंत्री ने बताया कि वे लोहारू हलके में मिल्क चिलिंग प्लांट व भिवानी के बंद पड़े मिल्क प्लांट को पुन: चालु करवाएंगे और इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से बात भी की है।
वी/ओ 2:-पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि श्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलते हुए गरीब से गरीब आदमी को समर्थ बनाने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने बताया कि गांव में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है उन्हें पशुपालन विभाग द्वारा 20 मादा व 1 नर भेड़ प्रदान करने की योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लोहारू हलकेे से शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे गरीब आदमी भी अपना गुजारा आसानी से चला सकेगा और 1 साल बाद उसे विभाग को 10 भेड़ वापिस करनी होंगी। छुट्टा पशुओं की समस्या के बारे में पूछने पर श्री दलाल ने बताया कि हम ऐसा सीमन पशुपालकों तक पहुंचा रहे हैं जिससे कि 90 फीसदी से अधिक मामलों में केवल मादा पशुओं का ही जन्म होगा और धीरे-धीरे बछड़ों की समस्या कम हो जाएगी।
इस स्क्रीप्ट की फीड har_lru_01_ jp dalal krishi mantri _hrc10008-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3 फाईले हैं।
har_lru_01_jp dalal krishi mantri _hrc10008-वी1- लोहारू हलके के गावों में पहुंचते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल, उनका स्वागत करते ग्रामीण, मंचासीन जेपी दलाल, लोगों की समस्याएं सुनते जेपी दलाल, उनके संबोधन के कट शाट।
har_lru_01_jp dalal krishi mantri _hrc10008-वी2- जेपी दलाल कृषि मंत्री का संबोधन।
har_lru_01_ jp dalal krishi mantri _hrc10008-बी3:- जेपी दलाल कृषि मंत्री हरियाण सरकार से बातचीत।
                                             लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को देश व प्रदेश के विकास की चिंता नहीं अपितु ये लोग कथित तौर पर दंगा-फसाद करवाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में नेपाल और भारत ही हिंदू बाहुल्य देश हैं और किसी भी देश से प्रताडि़त हिंदू इन देशों में नहीं आएगा तो कहां जाएगा? उन्होंने सीएए पर विपक्ष के विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया। कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर गरीब से गरीब आदमी को सबल बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कृषि को लाभकारी बनाने व किसानों की आय बढाने के लिए लोहारू जैसे क्षेत्रों में परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी और पशुपालन को बढावा दिया जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोहारू हलके में 100 एकड़ जगह की तलाश करें जहां बागवानी केन्द्र स्थापित किया जा सके। इस केन्द्र में किसानों को प्रशिक्षण, पौध, दवाएं आदि सभी आवश्यक चीजें एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। कृषि मंत्री ने बताया कि वे लोहारू हलके में मिल्क चिलिंग प्लांट व भिवानी के बंद पड़े मिल्क प्लांट को पुन: चालु करवाएंगे और इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से बात भी की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.