भिवानीः प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज लोहारू में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी. जिसके बाद अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने पैदल ही नगर का दौरा किया और नगर परिषद के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. कृषि मंत्री ने सड़क निर्माण के काम में मानकों की अनदेखी के लिए अधिकारियों को फटकार लगाई.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो संकल्प लिया है, हरियाणा सरकार उसको पूरा करने के लिए पूरी कोशिश में जुटी है. उन्होंने बताया कि पशुपालक किसानों के लिए शुरू की जा रही पशु किसान क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ आगामी 6 दिसंबर को भिवानी से होगा.
इस अवसर पर 100 पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि लोहारू हलका कृषि पर आधारित है और काफी पिछड़ा रहा है. उनका प्रयास रहेगा कि हलके में परंपरागत कृषि की जगह बागवानी व डेयरी उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाए.
योजनाएं की जाएंगी शुरू
कृषि मंत्री ने बताया कि बागवानी व डेयरी को प्रोत्साहित करने वाली योजनाएं लोहारू में शुरू की जाएंगी और किसानों को विभाग द्वारा उचित प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. जेपी दलाल ने बताया कि कृषि विशेषज्ञों व कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की देश-दुनियां में काफी मांग है. हमारा प्रयास रहेगा कि युवाओं को इस ढंग से प्रशिक्षित किया जाए कि वे देश-विदेश में अच्छा काम कर सकें.
ये भी पढ़ेंः जींद में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सेमिनार, 40 हजार लोगों ने किया आवेदन
अधिकारियों को लगाई फटकार
कृषि विभाग प्रशिक्षण, इमीग्रेशन सहित तमाम स्तर पर युवाओं की सहायता व मार्गदर्शन करेगा. कृषि मंत्री ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि ड्रिप इरीगेशन में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को जेल की हवा खानी होगी. उन्होंने लोहारू में नगर पालिका के विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी असंतोष जाहिर किया और अधिकारियों को फटकार लगाई.