भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) का लोहारू दौरे का रविवार को दूसरा दिन रहा. इस दौरान कृषि मंत्री पाज्जू गांव पहुंचे और उन्होंने खेतों में सरसों की फसल का जायजा लिया. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को किसानों के दम पर आगे बढ़ाने के साथ गांव में तरक्की और रोजगार के अवसर पैदा करना है. कृषि मंत्री ने कहा कि गांव खरकड़ी और गोकुलपुरा में जल्द ही रीजनल एग्रीकल्चर सेंटर बनाए जाएंगे. इन रीजनल सेंटर में किसानों को बागवानी खेती की विधि सिखाई जाएगी. साथ ही गांव खरकडी के 120 एकड़ में बागवानी विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर बनने के बाद भिवानी बागवानी का हब बन जाएगा.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान परंपरागत खेती छोड़ बागवानी अपनाएंगे, तब ही खेती घाटे से उभरकर लाभकारी कारोबार बनेगी. उन्होंने कहा कि खेती को व्यापार से जोड़ना पड़ेगा और किसान को माल बेचना व व्यापार सिखाना पड़ेगा. इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल तेज गति से कर कार्य रहे हैं. जेपी दलाल ने बताया कि बागवानी का हब बनने के बाद गांव की जमीनों के दाम दोगुने हो जाएंगे, क्षेत्र का समग्र विकास होगा. देश में एमएसपी, सस्ती बिजली, नहरी पानी आदि सबसे ज्यादा सुविधाएं हरियाणा के किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 29 नवंबर से शुरू होंगे कार्यक्रम- CM
कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बरालु, दमकोरा, ढाणा सहित अनेक गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बागवानी योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुना करने को कृतसंकल्प हैं. कृषि मंत्री ने खाद की आपूर्ति व्यवस्था के बारे में कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार डीएपी व यूरिया आदि खाद गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष सवाया मात्रा में किसानों को आपूर्ति की जा चुकी है. फिर भी किसानों को यूरिया आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP