भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेता जेल जाने के डर से सब कुछ फ्री में देने का वादा कर रहे हैं. क्यों कि कांग्रेस नेताओं ने बड़े-बड़े घोटाले किए हैं. अब उन्हें जेल जाने का डर सताने लगा है. इसी कारण कांग्रेस हरियाणा में सब कुछ फ्री देने का वादा कर रही है. इस दौरान उन्होंने संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को कर्नाटक जीतने के बाद देश जीतने का वहम नहीं पालना चाहिए.
कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को भिवानी में अपने आवास पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस द्वारा संसद के नए भवन के उद्घाटन के बहिष्कार पर प्रतिक्रिया देेते हुए कहा कि संसद भवन देश की शान है, जिसका निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य की जरूरत को देखते हुए कराया है.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा एक- हरियाणवी एक' के मंत्र पर हो रहा प्रदेश का विकास -सीएम मनोहर लाल
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को इसका बहिष्कार करना है तो उन्हें इसके साथ ही एक ऐलान भी करना चाहिए कि वे चुनाव जीतने के बाद भी इस भवन में नहीं आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस ने अपने समय में कई राज्यों के विधानसभा भवनों का उद्घाटन सोनिया गांधी से कराया था, जबकि सोनिया गांधी उस समय किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं थी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस देश जीतने का वहम ना पाले.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बोले, 'संसद भवन पर राजनीति लोकतंत्र का अपमान'
उन्होंने कांग्रेस के बड़े बड़े चुनावी वायदों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने समय में काफी गड़बड़ी और घोटाले किए हैं, जिसके बाद उन्हें अब जेल दिखाई दे रही है. ऐसे में वो जेल जाने के डर से सब कुछ फ्री में बांटने का दावा करते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा भाजपा व जजपा के 15 विधायक कांग्रेस के संपर्क में होने के दावे पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस बताए कि ये विधायक किस गुट के संपर्क में हैं, क्योंकि कांग्रेस में काफी गुट हैं. इस दौरान उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए किसी और की जरूरत नहीं है, बल्कि कांग्रेसी खुद ही कांग्रेस को हरा देंगे.