भिवानी: हरियाणा में किसानों की आय दोगूनी करने को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि इसके लिए पीएम मोदी ने कई योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, इसी को ध्यान में रखकर सरकार किसान हित में अनेक योजनाएं लागू कर रही है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खेती और किसान के उत्थान के लिए प्रयासरत है. प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान बड़ी मंडियों के अलावा गांवों में खरीद केंद्र बनाकर किसानों की रिकॉर्ड फसल की खरीद की है. बता दें कि कृषि मंत्री रविवार को गांव सिंघानी, नकीपुर, गरावा, बख्तावरपुरा और मंढोली कला गावों में किसानों से बात कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि करने और उनकी फसल को सरकारी भाव पर खरीद किए जाने की जो योजनाएं बनाई है, वो प्रदेश के किसानों को बहुत रास आई है. कृषि मंत्री ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में लोहारू हलके की बहल, सिवानी और लोहारू की अनाज मंडियों में 3,940 रुपये प्रति क्विंटल के सरकारी रेट पर करीब 3,18,604 क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद हुई थी.
ये भी पढ़ें-गोली लगने के बाद भी स्ट्रेचर पर लेटा शख्स लगाता रहा बीड़ी के कश, वीडियो वायरल
इसमें सिवानी में 97,205 क्विंटल, लोहारू में 47,346 क्विंटल और बहल में 1,74,049 क्विंटल सरसों खरीदी गई थी, जबकि वर्ष 2019 में करीब साढ़े छह प्रतिशत एमएसपी की बढ़ोतरी पर 4200 रुपये प्रति क्विंटल की खरीद हुई तो उसमें लोहारू खंड में रिकार्ड सरसों अनाज मंडी में सरकारी भाव पर बिकी. उन्होंने कहा कि मंडी में आई सरसों में रिकॉर्ड आमदनी बढ़ी है.