भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू में मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ किया. जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण और खंड शिक्षा अधिकारी धूप सिंह आर्य भी इस मौके पर मौजूद रहे. अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने बताया कि 2.22 करोड़ रुपये की लागत से इस विद्यालय के नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को महिला महाविद्यालय के भवन का कार्य भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि आज लोहारू हलका हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर है. कृषि मंत्री ने बताया कि मॉडल संस्कृति विद्यालय में बच्चों को कम खर्च में उत्कृष्ट शिक्षा मिलेगी. जेपी दलाल ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर बोले जेपी दलाल- दिल्ली देश की राजधानी है, कोई लाहौर या कराची नहीं
कृषि मंत्री ने बताया कि पूरे हरियाणा में 150 मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोले गए हैं. जिनमें से लोहारू, बहल और सिवानी में बनने वाले तीन विद्यालय लोहारू हलके के हिस्से आए हैं. उन्होंने बताया कि ये विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षाा बोर्ड से संबद्ध होंगे और कम खर्चे में उत्कृष्ट शिक्षा सुलभी होगी.
उन्होंने बताया कि आज लोहारू की गिनती पिछड़े क्षेत्र में नहीं होती बल्कि यहां चौबीसों घंटे बिजली मिलती है, खेती के लिए 10 घंटे बिजली, नहरों में पानी आता है, मंडियां चलती हैं, किसानों को मुआवजा मिलता है और कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है. कृषि मंत्री ने बताया कि हम लोहारू हलके को समृद्ध बनाएंगे और लोहारू को सुंदर शहर बनाया जाएगा.