भिवानी: लोहारू में चौ. बंसीलाल राजकीय कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शिरकत की. यहां लोगों को संबोंधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि भारतीय छात्रों ने विषम और विपरित परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण करके विश्व में अपना डंका बजाया है. यही कारण है कि विश्व शक्ति अमेरिका और यूरोप में भारत के साइंटिस्ट और इंजीनियर का आधिपत्य है.
'छात्र करें मेहनत'
यदि छात्र मेहनत करके शिक्षा ग्रहण करें. अपने कॉलेज के पांच साल कोई छात्र कड़ी मेहनत करता है तो शिक्षण के उपरांत आजीवन मौज की जिंदगी जी सकता है. हरियाणा के बच्चे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. कॉलेज में पांच वर्ष की मेहनत युवाओं को सफलता दिलाती है. भारतीय शिक्षा और संस्कारों का विदेशों में भी डंका बजता है.
लोहारू के किले का जीर्णोद्वार
इस दौरान जेपी दलाल ने बजट की भी जमकर तारीफ की. जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू के ऐतिहासिक किले को बजट में शामिल किया गया है. जल्द ही किले का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. लोहारू के ऐतिहासिक किले का लाखों रुपये की लागत से जीर्णोद्वार करवाया जाएगा तथा इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है.
खेल के सामान के लिए ग्रांट
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को वर्तमान में आगे बढ़ने के लिए जिस प्रकार की सुख-सुविधाएं मिल रही हैं उनका फायदा उठाकर छात्रों को कामयाबी को छूना चाहिए. मंत्री ने कॉलेज में खेल सामान के लिए पांच लाख रुपये की ग्रांट तथा 51 हजार रुपये अपने वेतन से बच्चों को मिठाई देने की घोषणा की है.
ये भी पढे़ं- ये है रेवाड़ी का पांच कमरों का सरकारी कॉलेज, शिक्षा देने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
नशे से दूर रहें युवा
युवाओं ने नशे से दूर रहने की अपील करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहना होगा, तभी एक सभ्य समाज की कल्पना की जा सकती है. साथ ही जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को नई पहचान दिलाई है. विदेशों में रहने वाले युवा आज दिल खोलकर वहां पर अपनी बात रखते हैं. प्रदेश सरकार युवाओं को बिना किसी भेदभाव के रोजगार मुहैया करवा रही है तथा हर मेहनती छात्र को नौकरी जरूर मिलेगी.