भिवानी: हरियाणा में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली. प्रदेश के कई जिलो में भारी बरसात के साथ-साथ जबदस्त ओले गिरे. ओलों से जहां सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई वहीं कई जिलों में सरसों और गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट (haryana crop damage) हो गई है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हरियाणा में मौसम अचानक बदलाव आया है. इसी के चलते प्रदेश में 25 फरवरी देर शाम को कई जिलों में बारिश और कहीं-कहीं भारी ओलावृष्टि हुई (Hailstorm In Haryana) है.
भिवानी जिले के कई गांवों में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. रविवार को प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Jp dalal) भी भिवानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर किसानों से ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आवेदन फार्म भरवाए, ताकि उन्हें समय पर बीमा का लाभ दिया जा सके. उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत रबी फसल के लिए चना, जौ, गेहूं और सरसों का बीमा किया गया है.
कृषि मंत्री ने भिवानी जिले के गांव पहाड़ी, सिंघानी व खरखड़ी का दौरा कर ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया हुआ है, उन्हें बीमा कंपनी की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया है उन किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार की और से की जाएगी. इस दौरान कृषि मंत्री ने पहाड़ी गांव में स्थित गौशाला का दौरा किया और गौशाला समिति को 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश के साथ भारी बर्फबारी, फसलों को हुआ भारी नुकसान
उन्होंने कहा कि सरकार ने गौ माता की सेवा और सुरक्षा के लिए सार्थक प्रयास किए हैं. इसके अलावा गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे वेदों और ग्रंथों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. यह हमारी प्राचीन संस्कृति है इसलिए हमें गौ माता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच किसान हितेषी है और सदैव किसान हित में निर्णय लेकर अन्नदाता को लाभान्वित करने का कार्य कर रहे हैं. इससे पहले भी सरकार ने किसानों के हित में निर्णय लेकर सदैव किसानों को आगे बढ़ाने का काम किया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP