भिवानीः हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल के पिता कैप्टन कर्ण सिंह दलाल का बीती रात्रि लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. कर्ण सिंह दलाल काफी लंबे समय से गुरूग्राम के वेदांता अस्पताल में बीमारी के चलते भर्ती थे. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर लगभग 12 बजे भिवानी के रामबाग में किया गया. उनको मुखाग्नि बेटे कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने दी.
कौन थे कर्ण सिंह दलाल
कैप्टन कर्ण सिंह दलाल लगभग 80 वर्ष के थे. उनका जन्म भिवानी जिले के घुसकानी गांव में किसान परिवार में हुआ था. वे 1955 में सेना में भर्ती हुए थे और साल 1988 में भारतीय सेना से कैप्टन के पद पर सेवानिवृत्त हुए थे. उनके बड़े बेटे जयप्रकाश दलाल आज हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री है. उसके अलावा उनके दो बेटे वेदप्रकाश दलाल व नरेंद्र दलाल है. नरेंद्र दलाल राजस्थान पुलिस में एसपी के पद पर कार्यरत्त है.
सीएम खट्टर ने भी जताया शोक
कैप्टन कर्ण सिंह दलाल की अंतिम यात्रा में भिवानी से सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान, शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह सहित विभिन्न पूर्व और वर्तमान विधायक मौजूद रहे और कैप्टन साहब को अंतिम सलामी दी. कैप्टन कर्ण सिंह दलाल की मृत्यु पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है.
-
कृषि मंत्री श्री @JPDALALBJP जी के पिताजी के निधन का समाचार दुःखद है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदना है।
">कृषि मंत्री श्री @JPDALALBJP जी के पिताजी के निधन का समाचार दुःखद है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 18, 2019
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदना है।कृषि मंत्री श्री @JPDALALBJP जी के पिताजी के निधन का समाचार दुःखद है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 18, 2019
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदना है।
ईमानदारी और निष्ठा से की देश की सेवा- सांसद
इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कैप्टन कर्ण सिंह दलाल ने लंबे समय तक भारतीय सेना में ईमानदारी व निष्ठा के साथ देश की सेवा की. वे सेवानिवृत्ति के बाद भी समाजसेवा से जुड़े रहे तथा जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करते रहे.
ये भी पढ़ेंः पार्टी की पेंच कसने के लिए मैदान में उतरेंगे अभय चौटाला, सरकार की कमियों को करेंगे उजागर