भिवानी: कृषि मंत्री के जनता दरबार में बड़ी संख्या में आई जन समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal In Loharu Bhiwani) ने नाराजगी जाहिर की. कृषि मंत्री ने जिले के लोहारू में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार लगाया था. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित 300 जन समस्याओं का रजिस्ट्रेशन कर उनका समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए. लोहारू के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगे जनता दरबार में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 4 घंटे तक जनसुनवाई की.
जनता दरबार (Janata Darbar held at Loharu PWD Rest House) में 300 जन समस्याएं सामने आई. बड़ी संख्या में आई इन जन समस्याओं को देखकर उन्होंने अधिकारियों को (Agriculture Minister JP Dalal advice to officers) जनसेवक बनकर आमजन के कार्य करने की नसीहत दी. जिससे आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े. प्रदेश के कृषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार के निर्णय अनुसार परिवार पहचान पत्र से वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड आदि सुविधाएं पात्र परिवारों को स्वत: घर बैठे दी जाऐंगी. इसके लिए पात्र लोगों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा. कृषि मंत्री ने जरूरतमंद लोगों को 50 -50 हजार की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की. इस दौरान उपायुक्त नरेश नरवाल व अन्य जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: हुड्डा के आरोपों पर डीपी वत्स ने किया पलटवार, बोले- कुलदीप बिश्रोई का छोरा और धन दोनों गोरे
मंत्री ने कहा कि जनता दरबार में आई शिकायतों हुई कार्रवाई की समीक्षा अगली बैठक में की जाएगी. दरबार में आई समस्याओं की पालना रिपोर्ट भी ली जाएगी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा व ग्रामीण विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. लोहारू को आदर्श हल्का बनाया जाएगा. इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. आमजन की समस्याओं का समय पर निराकरण करना प्रत्येक अधिकारी का दायित्व है. इसलिए अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए.
पढ़ें: भिवानी में अग्निवीर सेना भर्ती में पहुंचे युवाओं के लिए परिवर्तन मंच ने की व्यवस्था
कृषि मंत्री ने कहा कि जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को पारदर्शिता के साथ उसका हक मिलना चाहिए. इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को 2 से 4 सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान करने व उनकी पालना रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जनता दरबार के दौरान लोगों ने बिजली, पेयजल, पेंशन, बीपीएल कार्ड, मकान निर्माण अनुदान, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, आर्थिक सहायता, पुलिस कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने व गली निर्माण जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की.