भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल वीरवार को भिवानी में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों के हित में हैं. किसान चाहते हैं तो सरकार इन्हें डेढ़ वर्ष के लिए टाल सकती है. इसके कुछ दुष्परिणाम आते हैं तो फिर सरकार इस ओर फैसला ले सकती है.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय बजट को बताया बेहतरीन
जेपी दलाल ने कहा कि कृषि कानून जनता के हित में है. कुछ राजनीतिक दल सत्ता के सपने संजोए बैठे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा में बहुमत को लेकर प्रस्ताव लाने वाले बयान पर जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. कांग्रेस पहले जनता के बीच जाए और लोगों की सेवा करे फिर सत्ता में आने की सोचें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली उपद्रव के पीछे देश विरोधी ताकतें, अब लौट जाएं किसान- जेपी दलाल
उन्होंने कहा कि केंद्र कि राज्य सरकार जनहितैषी कार्य कर रही है और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. प्रदेश में पानी की कमी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि पानी की काफी कमी है और इसलिए ही एसवाईएल का पानी लाने का प्रस्ताव रखा गया था. फिलहाल किसानों का कहना था कि अभी सही समय नहीं है कि एसवाईएल के पानी को लाने की बात कही जाए.
ये भी पढ़ें: राज्य में एफपीओ का गठन कलस्टर निर्माण के आधार पर किया जायेगा- कृषि मंत्री
जेपी दलाल ने पंचायत चुनाव पर बोलते हुए कहा कि पंचायत चुनाव जल्द होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव सिंबल पर करवाने को लेकर अभी पार्टी की तरफ से कोई बैठक नहीं हुई है. पहले भी कभी पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें:7 फरवरी को कृषि मंत्री के आवास का घेराव करेंगे कई कर्मचारी संगठन