भिवानी: अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिले के ऑनलाइन परीक्षा पास अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद सकले ने बताया कि युवा इंडियन आर्मी की वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
भर्ती रैली का आयोजन रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में चार से 17 दिसंबर के बीच किया जाएगा. युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. कम से कम छह और अधिकतम 10 चिन अप करने होंगे. नौ फीट गड्ढे को पार करना होगा, जिगजैग बैलेंस दिखाना होगा. उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को महेंद्रगढ़ और सतनाली तहसील के युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे.
पांच दिसंबर को महेंद्रगढ़ जिले के तहसील नांगल चौधरी, नारनौल और अटेली के युवा शामिल होंगे. छह दिसंबर को महेंद्रगढ़, चरखी दादरी तहसील और कनीना के युवा शामिल होंगे. सात दिसंबर को चरखी दादरी और भिवानी जिले की तहसील बाढड़ा, बौंदकलां, तोशाम, सिवानी, दादरी, बाढड़ा, बेहल, के युवा शामिल होंगे. आठ दिसंबर को भिवानी जिले की तहसील लोहारू और भिवानी के युवा शामिल होंगे.
नौ दिसंबर को भिवानी जिले और रेवाड़ी की तहसील बवानी खेड़ा, कोसली और बावल के युवा शामिल होंगे. 11 दिसंबर को रेवाड़ी के युवा, 12 दिसंबर अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा शामिल होंगे. 13 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क/स्टोर की महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिले की सभी तहसीलों के युवा शामिल होंगे. 14 दिसंबर अग्निवीर टेक्निकल/अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा शामिल होंगे. 16 दिसंबर को हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो अंबाला जोन के युवा शामिल होंगे. जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे. उन युवाओं का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा.