भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से तीन मार्च से 31 मार्च तक होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं. विद्यार्थी अपना अनुक्रमांक बोर्ड की वैबसाइट से हासिल कर सकते हैं. वहीं जो बच्चे रेगुलर हैं वो अपने स्कूल से अनुक्रमांक ले सकते हैं.
इस बारे में बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 3 से 31 मार्च तक चलने वाली इन परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं के लगभग साढ़े 7 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षाएं प्रदेश भर के 1700 परीक्षा केंद्रों पर देंगे. जिसके लिए आज बोर्ड वैबसाइट पर विद्यार्थियों के अनुक्रमांक डाल दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: मुश्किल सब्जेक्ट्स से क्यों होना परेशान? जानें एक्सपर्ट्स से समाधान
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आउट ए-4 साइज पेपर पर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र जारी करने से पहले आवेदन करते वक्त स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर और प्रवेश-पत्र सत्यापित कराना होगा. उन्होंने कहा कि विवरणों में कोई गलती है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में संशोधन करवा लिया जाए, ताकि परीक्षा के वक्त किसी को दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
परीक्षा के बारे जानकारी देते हुए चेयरमैन ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचे. साथ ही परीक्षार्थी का विद्यालय वर्दी में होना अनिवार्य है. साथ ही विद्यार्थी विद्यालय आईडी कार्ड/मूल आधार कार्ड के साथ केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में इलैक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध है.