भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में दाखिला शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 के लिए बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये जानकारी विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज डॉ. एसके कौशिक ने दी है.
उन्होंने बताया कि बीएड में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश के लिए 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. सेल्फ फाइनेंस स्कीम बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर तक किया जा सकता है. एमएड नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर तक किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों का प्रॉस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर इस पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से संबंधित 36 बीएड कॉलेजों की लगभग चार हजार सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मेडिकल फीस बढ़ाकर हरियाणा सरकार छात्रों को दलदल में धकेल रही है- दीपेंद्र हुड्डा