भिवानी: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल के नेतृत्व और कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज के मार्गदर्शन में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में विभाग एमएससी जियोग्राफी और पीजी डिप्लोमा इन जिओ इंफॉर्मेटिक्स के पाठ्यक्रम चला रहा है.
एमएससी जियोग्राफी कोर्स के लिए 40 सीटों और पीजी डिप्लोमा इन जिओ इंफॉर्मेटिक्स की 20 सीटों के लिए 17 अगस्त तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन किए जा सकते हैं. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार कादयान ने बताया कि इस विभाग की स्थापना 2014 में हुई थी.
उन्होंने बताया कि भूगोल विभाग के शिक्षक एवं शोधार्थी कृषि विज्ञान, जलवायु विज्ञान, शहरी भूगोल, पर्यावरण भूगोल, स्वास्थ्य भूगोल, ग्रामीण निपटान भूगोल, भू आकृति विज्ञान और जल संसाधन मूल्यांकन के लिए रिमोट सेंसिंग और जीआईएस अनुप्रयोगों के व्यापक क्षेत्रों में अनुसंधान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'घोटालेबाजों पर कार्रवाई करना, यही है बीजेपी-जेजेपी का सरकार चलाने का तरीका'