भिवानी: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मद्यपान एवं नशीले पदार्थों पर रोकथाम के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है.
जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा के आदेशानुसार 20 जून शाम चार बजे तक संबंधित व्यक्ति जिला कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:कीटनाशकों पर बैन : फैसला अच्छा, लेकिन बढ़ जाएगी फसलों की लागत
उन्होंने बताया कि साल 2020-21 के लिए मद्यपान एवं नशीले पदार्थों पर रोकथाम के क्षेत्र में विलक्षण काम करने वाले व्यक्तियों को राज्य पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार दिए जाएंगे. जिसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 50 हजार रुपये की राशी, दूसरे को 30 हजार और तीसरे को 20 हजार की राशी दी जाएगी.