भिवानी: सीआईए द्वितीय पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा (Constable recruitment exam) में अपने स्थान पर दूसरे से पेपर पास कराने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य धोखाधड़ी करके पेपर में अन्य फर्जी अभ्यार्थी को बिठाकर पेपर पास करवाते है.
सदर थाना के सुरक्षा एजेंट ने प्रबंधक ने बताया कि जिले में एक गिरोह काफी एक्टिव गिरोह है, जो हरियाणा पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में अभ्यार्थियों के आधार कार्ड और एडमिट कार्ड में फोटो की मिक्सिंग करके अभ्यार्थी की जगह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने व दिलवाने का कार्य करते है. गिरोह के सदस्य धोखाधड़ी करके पेपर में अन्य फर्जी अभ्यार्थी को बिठाकर पेपर पास करवाते है. इस मामलें में भिवानी के सदर थाना के सीआईए द्वितीय (Cheating accused arrested Bhiwani) ने जींद संदीप को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: अंकुर प्रजापति हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य आरोपियों की भी हुई पहचान
पुलिस पूछताछ में आरोपी सुरेंद्र ने बताया कि उसने हरियाणा पुलिस कमांडो भर्ती में अपनी जगह परीक्षा में अपना पेपर आरोपी विष्णु से दिलवाया था. जांच इकाई के द्वारा आरोपी सुरेंद्र को आज पेश जिला न्यायालय में किया गया जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए है. जांच इकाई के द्वारा अभियोग में 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP