ETV Bharat / state

भिवानी: सड़क के बीच लगे पेड़ दे रहे हादसों को न्योता - भिवानी पेड़ हादसा कारण

कोंट गांव की सड़क के बीच में लगे दो पेड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं. यहां किसी भी वक्त कोई अनहोनी हो सकती है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

accident can take place due to trees on the road in bhiwani
भिवानी: सड़क के बीच लगे पेड़ दे रहे हादसों को न्योता
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 12:37 PM IST

भिवानी: जिले के कोंट गांव की सड़क के बीचों बीच दो पेड़े खड़े हैं, जो देर सवेर किसी भी अनहोनी का कारण बन सकते हैं. इस रोड से छोटे और बड़े प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. ये सड़क आगे उमरावत, सांगा, कायला, बड़ाला, सांजरवास की तरफ जाती है. इस रोड का टैंडर लेने वाले ठेकेदार ने यहां पर सड़क तो बना दी, लेकिन पेड़ नहीं काटे. पेड़ ना काटने की वजह से यहां पर प्रतिदिन खतरा मंडराता रहता है.

ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले ठेकेदार ने यहां पर काम शुरू किया था. उस दौरान सभी ने उनसे पेड़ों के बारे में कहा, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अब ये पेड़े सभी की परेशानी का कारण बन रहे हैं. सर्दियों के मौसम में जब कोहरा छाएगा तो उस समय स्थिति और भी भयावह हो सकती है.

ग्रामीणों ने आगे बताया कि भिवानी और आस क्षेत्रों में बने प्राईवेट स्कूलों की गाड़ियां भी यहां से ही गुजरती हैं. सभी छोटे बच्चों के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है. अगर ये पेड़ नहीं काटे गए तो एक यहां पर हदसा हो सकता है.

ये भी पढ़िए: इस बार कपाल मोचन में कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं लगेगा राज्यस्तरीय मेला

वहीं गांव कोंट के सरपंच हरविंद्र ने कहा कि ये महकमा पीडब्ल्यूडी का है. हमने भी उच्च अधिकारियों को कई बार इस बारे में अवगत करवाया है, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. इस तरह सड़क के बीचोबीच पेड़ होना दुघर्टनाओं का कारण है.

भिवानी: जिले के कोंट गांव की सड़क के बीचों बीच दो पेड़े खड़े हैं, जो देर सवेर किसी भी अनहोनी का कारण बन सकते हैं. इस रोड से छोटे और बड़े प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. ये सड़क आगे उमरावत, सांगा, कायला, बड़ाला, सांजरवास की तरफ जाती है. इस रोड का टैंडर लेने वाले ठेकेदार ने यहां पर सड़क तो बना दी, लेकिन पेड़ नहीं काटे. पेड़ ना काटने की वजह से यहां पर प्रतिदिन खतरा मंडराता रहता है.

ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले ठेकेदार ने यहां पर काम शुरू किया था. उस दौरान सभी ने उनसे पेड़ों के बारे में कहा, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अब ये पेड़े सभी की परेशानी का कारण बन रहे हैं. सर्दियों के मौसम में जब कोहरा छाएगा तो उस समय स्थिति और भी भयावह हो सकती है.

ग्रामीणों ने आगे बताया कि भिवानी और आस क्षेत्रों में बने प्राईवेट स्कूलों की गाड़ियां भी यहां से ही गुजरती हैं. सभी छोटे बच्चों के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है. अगर ये पेड़ नहीं काटे गए तो एक यहां पर हदसा हो सकता है.

ये भी पढ़िए: इस बार कपाल मोचन में कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं लगेगा राज्यस्तरीय मेला

वहीं गांव कोंट के सरपंच हरविंद्र ने कहा कि ये महकमा पीडब्ल्यूडी का है. हमने भी उच्च अधिकारियों को कई बार इस बारे में अवगत करवाया है, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. इस तरह सड़क के बीचोबीच पेड़ होना दुघर्टनाओं का कारण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.