भिवानी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंप कर शिक्षा से जुड़े अपने सुझाव दिए हैं. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश के 9571 विद्यार्थियों से व्यक्तिगत कॉल के आधार पर संपर्क किया और उनकी समस्याओं को जाना. इसके उपरांत उनसे समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव मांगे गए. इसी के आधार पर विद्यार्थी परिषद हरियाणा के शिष्ट मंडल ने शिक्षा मंत्री को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. इस ज्ञापन में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया है.
ये दिए हैं सुझाव
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्री को सौंपे इस ज्ञापन में ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षाओं की अपेक्षा कैरी ओवर परीक्षा, ओपन बुक परीक्षा और इन हाउस परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षा पद्धतियों को अपनाने की बात कही गई है. वहीं इस ज्ञापन में सुझाव दिया गया है कि विश्वविद्यालयों में तत्काल परीक्षाओं से संबंधित विषय को स्पष्ट किया जाए और नया एकेडमिक सत्र कैलेंडर जारी किया जाए.
ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम का संदेश, 'हमें भावी पीढ़ी के लिए प्रकृति को बचाना होगा'
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने बताया कि गैर तकनीकी कक्षाओं जैसे- बीए, बीएससी, बी कॉम में सेमेस्टर प्रणाली को खत्म करके वार्षिक परीक्षा प्रणाली अपनाने पर विचार करने को कहा गया है. वहीं सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का एक वर्ष का शुल्क माफ करने की भी बात कही गई है. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्री के अलावा माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया है.